Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'काशी मोक्ष की नगरी ही नहीं, जीवनदायिनी भी': चौथे स्टेज के कैंसर से पीड़ित...

‘काशी मोक्ष की नगरी ही नहीं, जीवनदायिनी भी’: चौथे स्टेज के कैंसर से पीड़ित ब्रिटिश नागरिक पहुँचा विश्वनाथ के द्वार, 13000 km की यात्रा

यात्रा के लिए साइकिल को क्यों चुनने के सवाल पर ल्यूक ने बताया, "वह फिट रहकर अपने ऊपर आए संकट को कुछ दिन तक टाल सकते हैं। अंत तक साइकिलिंग करके रोग को हराने की कोशिश करूँगा। मेरी माँ हर पल मेरे साथ हैं।"

यूनाइटेड किंगडम (UK) के ब्रिस्टल में रहने वाले ल्यूक ग्रेनफिल शॉ मात्र 24 साल के हैं। इस छोटी-सी उम्र में चौथे स्टेज का कैंसर डिटेक्ट होने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का ध्येय ही बदल दिया है। अब वे इस दुनिया को छोड़ने से पहले हजारों लोगों को मौत के मुँह से बाहर निकालने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब वाराणसी में कालभैरव के द्वार पर पहुँचे हैं।

ल्यूक ग्रेनफिल शॉ दुनिया भर में घूम-घूम कर कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए फंड जुटाने का काम कर रहे हैं, ताकि उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने इस यात्रा में 3 लाख पाउंड (लगभग 3 करोड़ रुपए) फंड इकट्‌ठा करने का लक्ष्य रखा है और वे ब्रिस्टल से बीजिंग तक की लगभग 13,000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं और उनका साथ दे रही हैं उनकी माँ।

काशी को लेकर ल्यूक ने एक उम्मीद जाहिर की। दैनिक भास्कर को बताया, “काशी होगी मोक्ष सिटी, लेकिन हम तो जीवन जीने और जीवनदान करने की उम्मीद से यहाँ पर आए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने वाराणसी की आध्यात्मिक शक्ति के बारे में काफी सुना है। इसलिए मैं यहाँ बाबा काशी विश्वनाथ और गंगा मैया से इस नेक कार्य के लिए आशीर्वाद माँगने आया हूँ। यह शहर मोक्ष ही नहीं जीवनदायिनी भी है।”

यात्रा के लिए साइकिल को क्यों चुनने के सवाल पर ल्यूक ने बताया, “वह फिट रहकर अपने ऊपर आए संकट को कुछ दिन तक टाल सकते हैं। अंत तक साइकिलिंग करके रोग को हराने की कोशिश करूँगा। मेरी माँ हर पल मेरे साथ हैं।”

अपनी यात्रा को लेकर ल्यूक ने बताया कि वाराणसी के बाद वे बांग्लादेश होते हुए चीन के बीजिंग जाएँगे और वहीं अपनी यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान साइकिल से शुरू हुई उनकी यात्रा 30 देशों से गुजर कर पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि वह यूके के ब्रिस्टल से निकले तो रास्ते में नीदरलैंड, स्वीट्जरलैंड, आस्ट्रिया, हंगरी, सर्बिया और काला सागर पार करके टर्की, जार्जिया, मध्य एशिया और पाकिस्तान भी गए। ल्यूक ने कहा कि भारत के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -