इजराइल-हमास और फिलिस्तीनी इस्लामी जिहादियों में जारी लड़ाई के बीच हॉलीवुड में “थंडर वुमन” के नाम से जानी जाने वाली इजराइली अभिनेत्री गैल गैडोट ने ट्वीट कर अपने देश में शांति की कामना की है।
— Gal Gadot (@GalGadot) May 12, 2021
गैल गैडोट ने ट्वीट किया कि उनके देश (इजराइल) में युद्ध चल रहा है और ऐसे में उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और इजराइल के लोगों की चिंता है। उन्होंने ट्वीट किया, “यह एक दुष्चक्र है जो बहुत लंबे समय से चल रहा है। इजराइल को एक स्वतंत्र और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में जीने का हक है। हमारे पड़ोसियों को भी ये अधिकार है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूँ। मैं इस अकल्पनीय शत्रुता को खत्म करने की प्रार्थना करते हुए अपने नेताओं से इस समस्या का समाधान ढूँढने का निवेदन करती हूँ। ताकि हम कंधे से कंधा मिलाकर शांति से रह सकें।”
ये हर व्यक्ति का अधिकार है कि वो अपने देश के प्रति अपना समर्पण दिखा सके। हालाँकि, लिबरल्स और कट्टरपंथी इस्लामियों को एक्ट्रेस की ये बात अच्छी नहीं लगी। उन्होंने ट्विटर पर अभिनेत्री गैल गैडोटा के खिलाफ गुस्से और नफरत भरे ट्वीट करने शुरू कर दिए। अभिनेत्री पर नरसंहार का समर्थन करने का आरोप लगाया गया।
You’ll see it a lot in media, if you don’t acknowledge them enough and talk around them they are dehumanised, thus the suffering isn’t the suffering of human beings, it’s just an abstract group that people can disregard easier than they can dead men, women, and children.
— Tamoor Hussain (@tamoorh) May 13, 2021
इस तथ्य के बावजूद कि फिलिस्तीनी आतंकवादी इजराइल पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला कर रहे थे, इस्लामियों ने इजराइल पर ही “टेलीविज़न और डॉक्यूमेंटेड एथनिक क्लींजिंग” करने का आरोप लगाया।
Not even surprised.
— Racha Qaddura (@ohrachaa) May 12, 2021
Boycott the murderer’s movies.#savesheikhjarrah #GazaUnderAttack #FreePalestine https://t.co/tUB6PHkYFo
कट्टरपंथी इस्लामियों ने गैल गैडोट की फिल्मों का बॉयकॉट करने की माँग करते हुए उन्हें कातिल करार दिया।
Oh and by the way 🇦🇪🇦🇪🇦🇪#ISupportPalestine #FreePalestine #freesheikhjarrah #SavePalestine #IsraelKoyak
— FitMeMira! (@myrarosleenn) May 12, 2021
इतना ही नहीं कुछ कट्टर इस्लामियों ने यह भी दावा किया कि इजराइल कोई देश ही नहीं है। इसलिए उसे “मेरा देश” नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि गैल गैडोट ने कहा था मेरा देश युद्ध में है।
एक ट्विटर यूजर ने फिलिस्तीन के प्रति अपना दर्द शेयर करते हुए अपने देश में शांति की कामना के लिए गैल गैडोट के मरने की कामना कर डाली।
I wish that scene in fast and furious where u die was real tbh https://t.co/D9K08ZaOhp
— Аrlind (@dnxlra) May 12, 2021
कुछ ने इस अवसर का इस्तेमाल यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए भी किया।
Israeli soldier turned Hollywood’s Wonder Woman multimillionaire Gal Gadot sends meaningless thoughts and prayers as the Israeli apartheid regime she supports ethnically cleanses Palestinians and bombs Gazans in an open-air prison camp
— Ben Norton (@BenjaminNorton) May 12, 2021
(She also blocked response to this tweet) https://t.co/AbirG7z3jX
वहीं कुछ “लिबरल्स” को गैल गैडोट द्वारा अपने देश के लिए शांति की कामना करना “बेकार” लगा।
if they only ever mention Palestinians to say ‘Hamas’ they either seriously require your guidance or you seriously require reevaluating who you allow in your circle
— Ayesha A. Siddiqi (@AyeshaASiddiqi) May 13, 2021
बता दें कि यह सब हमास द्वारा इजराइल के लोगों पर किए गए आतंकी हमले से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि गैडोट ने मॉडलिंग और अभिनय में कदम रखने से पहले दो साल के लिए इजराइली डिफेंस फोर्सेज में एक सैनिक के तौर पर कार्य किया था।
खास बात यह है कि गैडोट वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने दिसंबर 2020 में ‘शाहीन बाग वाली दादी’ बिलकिस बानो की सराहना की थी, जो कि फरवरी 2020 में हिंदू विरोधी दंगों और सीएए के विरोध प्रदर्शनों का एक चेहरा थीं।
हालाँकि, गैडोट ने जल्द ही बिलकिस का समर्थन करने वाली अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष तब बढ़ गया, जब फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने यरुशलम पर कई रॉकेट दागे, जिसका इजराइली रक्षा बलों ने मुँहतोड़ जवाब दिया। मौजूदा संघर्ष का मुख्य कारण शेख जर्राह का संपत्ति विवाद है। ये एक ऐसा संपत्ति विवाद है जो कि पूर्वी यरूशलेम के पड़ोस से लगभग 300 फिलिस्तीनियों को बाहर निकालने का कारण बन सकता है।