Thursday, September 19, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'मर जाओ थंडर वुमन'... इजराइल के समर्थन पर गैल गैडोट पर टूटे कट्टरपंथी, 'शाहीन...

‘मर जाओ थंडर वुमन’… इजराइल के समर्थन पर गैल गैडोट पर टूटे कट्टरपंथी, ‘शाहीन बाग की दादी’ के लिए कभी चढ़ाया था सिर पर

कट्टरपंथी इस्लामियों ने गैल गैडोट की फिल्मों का बॉयकॉट करने की माँग करते हुए उन्हें कातिल करार दिया। इजरायल में शांति की कामना के लिए गैल गैडोट के मरने की तक बात कही गई।

इजराइल-हमास और फिलिस्तीनी इस्लामी जिहादियों में जारी लड़ाई के बीच हॉलीवुड में “थंडर वुमन” के नाम से जानी जाने वाली इजराइली अभिनेत्री गैल गैडोट ने ट्वीट कर अपने देश में शांति की कामना की है।

गैल गैडोट ने ट्वीट किया कि उनके देश (इजराइल) में युद्ध चल रहा है और ऐसे में उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और इजराइल के लोगों की चिंता है। उन्होंने ट्वीट किया, “यह एक दुष्चक्र है जो बहुत लंबे समय से चल रहा है। इजराइल को एक स्वतंत्र और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में जीने का हक है। हमारे पड़ोसियों को भी ये अधिकार है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूँ। मैं इस अकल्पनीय शत्रुता को खत्म करने की प्रार्थना करते हुए अपने नेताओं से इस समस्या का समाधान ढूँढने का निवेदन करती हूँ। ताकि हम कंधे से कंधा मिलाकर शांति से रह सकें।”

ये हर व्यक्ति का अधिकार है कि वो अपने देश के प्रति अपना समर्पण दिखा सके। हालाँकि, लिबरल्स और कट्टरपंथी इस्लामियों को एक्ट्रेस की ये बात अच्छी नहीं लगी। उन्होंने ट्विटर पर अभिनेत्री गैल गैडोटा के खिलाफ गुस्से और नफरत भरे ट्वीट करने शुरू कर दिए। अभिनेत्री पर नरसंहार का समर्थन करने का आरोप लगाया गया।

इस तथ्य के बावजूद कि फिलिस्तीनी आतंकवादी इजराइल पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला कर रहे थे, इस्लामियों ने इजराइल पर ही “टेलीविज़न और डॉक्यूमेंटेड एथनिक क्लींजिंग” करने का आरोप लगाया।

कट्टरपंथी इस्लामियों ने गैल गैडोट की फिल्मों का बॉयकॉट करने की माँग करते हुए उन्हें कातिल करार दिया।

इतना ही नहीं कुछ कट्टर इस्लामियों ने यह भी दावा किया कि इजराइल कोई देश ही नहीं है। इसलिए उसे “मेरा देश” नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि गैल गैडोट ने कहा था मेरा देश युद्ध में है।

एक ट्विटर यूजर ने फिलिस्तीन के प्रति अपना दर्द शेयर करते हुए अपने देश में शांति की कामना के लिए गैल गैडोट के मरने की कामना कर डाली।

कुछ ने इस अवसर का इस्तेमाल यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए भी किया।

वहीं कुछ “लिबरल्स” को गैल गैडोट द्वारा अपने देश के लिए शांति की कामना करना “बेकार” लगा।

बता दें कि यह सब हमास द्वारा इजराइल के लोगों पर किए गए आतंकी हमले से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि गैडोट ने मॉडलिंग और अभिनय में कदम रखने से पहले दो साल के लिए इजराइली डिफेंस फोर्सेज में एक सैनिक के तौर पर कार्य किया था।

खास बात यह है कि गैडोट वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने दिसंबर 2020 में ‘शाहीन बाग वाली दादी’ बिलकिस बानो की सराहना की थी, जो कि फरवरी 2020 में हिंदू विरोधी दंगों और सीएए के विरोध प्रदर्शनों का एक चेहरा थीं।

हालाँकि, गैडोट ने जल्द ही बिलकिस का समर्थन करने वाली अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष तब बढ़ गया, जब फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने यरुशलम पर कई रॉकेट दागे, जिसका इजराइली रक्षा बलों ने मुँहतोड़ जवाब दिया। मौजूदा संघर्ष का मुख्य कारण शेख जर्राह का संपत्ति विवाद है। ये एक ऐसा संपत्ति विवाद है जो कि पूर्वी यरूशलेम के पड़ोस से लगभग 300 फिलिस्तीनियों को बाहर निकालने का कारण बन सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

माफियाओं के सामने नाक रगड़े, दंगाइयों के सामने घुटने टेके: अयोध्या में CM योगी ने बताए अखिलेश यादव के ‘संस्कार’, कहा- सपा के दरिंदे...

CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को माफियाओं के आगे नाक रगड़ने वाला बताया है। उन्होंने अखिलेश यादव के संस्कारों पर सवाल उठाए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -