हाल ही में वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप को भारत ने जीता है। टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने पाँचवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया और इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप खत्म हुआ तो टीमें अब अपने-अपने घरों को लौट रही हैं, लेकिन अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ऐसा नहीं कर रही।
अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ से लौटते वक्त इंग्लैंड में रुक गए हैं। कुछ खिलाड़ियों ने अब अफगानिस्तान वापस लौटने से इनकार कर दिया है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों, स्टाफ ने माँग की है कि उन्हें यूके में ही शरण दे दी जाए। अफगान मीडिया पश्तोवोआ के मुताबिक, टीम के कुछ खिलाड़ी, बोर्ड के कुछ अन्य सदस्य तब वेस्टइंडीज़ से रवानगी के बाद यूके में लैंड किए तब उन्होंने काबुल की फ्लाइट पकड़ने से इनकार कर दिया।
Two sources in #Afghanistan #cricket board confirm 2me a player & 3 officials of the AFG U19 team refused 2return home.
— Jafar Haand (@jafarhaand) February 7, 2022
After a successful World Cup’s tour, on the way back they had a 48-hour stay in #England where they chose 2remain & seek a political asylum. #U19WorldCup2022
पश्तोवोआ वेबसाइट के एडिटर जफर हांद ने ट्वीट कर कहा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दो सूत्रों ने मुझे बताया कि अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के एक खिलाड़ी और तीन अधिकारियों ने घर आने से मना कर दिया।” हालाँकि जिन प्लेयर्स या स्टाफ ने यूके में शरण के लिए अप्लाई किया है, उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं और इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि वे अफगानिस्तान लौटने से इनकार क्यों कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के लिए बेहतर गया ये वर्ल्ड कप
अफगानिस्तान की टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 काफी शानदार रहा और टीम चौथे पायदान पर रही। ये अभी तक का टीम का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है, लेकिन इस खुशी के अवसर पर भी खिलाड़ी घर पर जाने से खौफ खा रहे हैं।
पहले भी शरण माँग चुके हैं अफगान प्लेयर्स
यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान के अंडर 19 खिलाड़ियों से विदेश में शरण माँगी है। कुछ साल पहले भी पाँच-छह खिलाड़ियों ने कनाडा में शरण चाही थी। हालाँकि तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह पहली घटना है जब खिलाड़ियों ने विदेश में शरण माँगी है। अभी तक इस मामले में ब्रिटेन और तालिबान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
अफगानिस्तान टीम के अंडर 19 वर्ल्ड कप में जाने में भी काफी दिक्कतें आई थीं। टीम को वीजा मिलने में परेशानी हुई थी। इस वजह से अफगान टीम टूर्नामेंट में अपने वॉर्म अप मुकाबले भी नहीं खेल पाई थी। वह ऐन मौके पर ही वर्ल्ड कप के लिए पहुँच सकी थी।