कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान प्रधानमंत्री आवास को निकाह का मंडप के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। एक शादी समारोह की तस्वीर भी सामने आई थी। कहा गया था कि ऐसा वे सरकारी खजाने में रुपए डालने के लिए कर रहे हैं। अब नई ख़बर आई है, जो पाकिस्तान के दिवालियेपन को उजागर करती दिख रही है। परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले और मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहे पाक पीएम बिजली बिल भी नहीं चुका रहे हैं।
पाक प्रधानमंत्री के सेक्रेटेरिएट ने करोड़ों का बिजली बिल बकाया रखा है। बुधवार (अगस्त 28, 2019) को इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कम्पनी ने सेक्रेटेरिएट को नोटिस जारी कर बकाये बिल का भुगतान करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर बिजली काटने की चेतावनी दी गई है।
The electricity supply to #Pakistan Prime Minister #ImranKhan‘s Secretariat faces disconnection over non-payment of bills running into crores of rupees. The #IslamabadElectricSupplyCompany issued a notice to this effect on August 28.
— IANS Tweets (@ians_india) August 28, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/lQs4Mg7q3j
बिजली कम्पनी द्वारा प्रधानमंत्री सेक्रेटरिएट को कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन फिर भी वे बकाया चुकाने में नाकाम रहे हैं। पाकिस्तान में बिजली की समस्या अब और गहरी हो गई है। गर्मी के दिनों में भी पाक के बड़े महानगरों तक में बिजली गुल होना आम बात है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बदहाली के दौर से गुज़र रही है। पाकिस्तानी मंत्री लंदन में जाकर अण्डों से पिटते हैं और अपने देश पहुँच कर युद्ध की तारीख का ऐलान करते हैं।