पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई के बाद ब्रिटेन और अमेरिका में खालिस्तानियों ने हंगामा किया। इसके बाद वहाँ रहने वाले भारतीयों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश के प्रति एकजुटता प्रकट की।
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने शुक्रवार (24 मार्च 2023) को भारत के वाणिज्य दूतावास के सामने शांति रैली निकाली। इस हफ्ते के शुरू में वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की थी और खालिस्तान समर्थक नारे लगाए थे।
United States | Protesters waved Khalistan flags outside the Indian Consulate in San Francisco on 22nd March amid heightened security presence. They were heavily barricaded across the road with uniformed police officers present on the spot.
— ANI (@ANI) March 25, 2023
खालिस्तान समर्थकों ने पुलिस की ओर से लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया था। इतना ही नहीं वाणिज्य दूतावास परिसर में खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। हालाँकि, दूतावास के कर्मियों ने इन झंडों को तुरंत ही हटा दिया था। इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों ने सैन फ्रांसिस्को और उसके आसपास तिरंगा झंडा फहराया।
जिस समय तिरंगा यात्रा निकाला गया, उस समय वहाँ कुछ अलगाववादी खालिस्तानी भी मौजूद थे। वहाँ किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी। इस। दौरान कुछ अलगाववादी सिखों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। वहीं, बड़ी संख्या में पहुँचे लोगों ने ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए और अमेरिका के साथ-साथ तिरंगा लहराया।
बता दें कि वाणिज्य दूतावास में खालिस्तानियों के हमले के बाद भारत ने दिल्ली में अमेरिकी राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर उपाय करने चाहिए।