अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक यहूदी व्यक्ति को परेशान करने और इस्लामी आतंकी संगठन हमास द्वारा अपहृत लोगों के पोस्टर उखाड़ने के आरोपितों की पहचान हो गई है। जिन लोगों ने ये काम किया है, वे भारतीय हैं और पति-पत्नी हैं। इनके नाम शैलजा गुप्ता और कुरुष मिस्त्री हैं।
जानकारी के अनुसार, 9 नवम्बर 2023 की शाम को कुरुष मिस्त्री और शैलजा गुप्ता यहाँ पर उन लोगों के पोस्टर से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले में हमास ने अपह्रत किया था। इन पोस्टर पर ‘हमास द्वारा अपहृत'(Abducted by Hamas) लिखा हुआ था। ये लोग इनकी जगह ‘कब्ज़ा करने वाले परिणाम भोगते हैं’ (Occupiers Face Consequences) की पट्टियाँ चिपका रहे थे।
"Go live in Israel. Go back to your country!"
— Andy Ngô 🏳️🌈 (@MrAndyNgo) November 10, 2023
The Jewish person who encountered these two covering-up photos of civilians kidnapped by Hamas with "OCCUPIERS FACE CONSEQUENCES" flyers sent me this video. It was recorded on Nov. 9 in Manhattan's Upper West Side at 68th St. and… pic.twitter.com/lum2UoBsA5
जब एक यहूदी व्यक्ति ने उन्हें रोकने की ये दोनों उस शख्स से बदतमीजी करने लगे। शैलजा और उसके पति कुरुष ने यहूदी व्यक्ति से अपने देश ‘इराजयल’ जाने को कहने लगे। शैलजा ने इस दौरान खुद को एक फिलिस्तीनी बता डाला कहा कि वह अमेरिका में इसलिए रह रही है, क्योंकि अब फिलिस्तीन नहीं है। एक पत्रकार एंडी न्गो ने इस पूरी घटना की वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की है।
Update: I've been able to identify the two people racially harassing a Jewish man in NYC and covering up photos of civilians kidnapped by Hamas with "OCCUPIERS FACE CONSEQUENCES" signs. They are husband and wife Kurush Mistry and Shailja Gupta. The two Indian nationals told the… pic.twitter.com/OGn6Upce0d
— Andy Ngô 🏳️🌈 (@MrAndyNgo) November 10, 2023
इन दोनों भारतीय नागरिकों यहूदी घृणा का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शैलजा और कुरुष के इस कृत्य से अमेरिका में फैल रही यहूदी घृणा पर भी चर्चा शुरू हो गई है। अभी इस घटना में न्यूयॉर्क पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने शैलजा और उसके पति के बारे में कई खुलासे किए हैं। यह भी सामने आया है कि शैलजा केवल यहूदियों से ही नहीं, बल्कि हिन्दुओं से भी घृणा रखती हैं। शैलजा का 2021 का एक पुराना फेसबुक पोस्ट भी सामने आया है जहाँ वह रक्षाबंधन को ‘बाल मजदूरी की खान’ और ‘लिंगभेदी छुट्टी’ बताती हैं।
शैलजा के पति कुरुष के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं। कुरुष के फेसबुक पेज से खुलासा हुआ है कि वह चेन्नई का रहने वाला है और फ्रीपॉइंट कमोडिटीस में एक एनालिस्ट है। यह भी पता चला है कि आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ा हुआ है और इससे पहले बड़ी फर्म मॉर्गन स्टैनले में काम कर चुका है।
एक्स (पहले ट्विटर) पर एक अकाउंट @Yearofthekraken ने दावा किया है कि शैलजा ने 2011 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म रा-वन (Ra-One) के लिए भी काम किया था। शैलजा ने इस फिल्म के लिए कई प्रोडक्ट बनाए थे, जिनमें कार्टून और बाकी डिजाइन शामिल थे।
So two Indian nationals were caught racially harassing a Jewish man in New York. I discovered more stuff about the Shailja Gupta, the woman involved in the incident, that's legit gonna blow your mind.
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) November 11, 2023
A Thread 🧵 pic.twitter.com/vADvcpSb0Z
शाहरुख ने ना सिर्फ अपनी फिल्म के प्रोडक्ट शैलजा से बनवाए, बल्कि उसे आर्थिक मदद भी दी। शैलजा शाहरुख के फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज इंटरटेनमेंट’ की अमेरिका की प्रमुख थी। शैलजा ने बॉलीवुड की कुछ अन्य फिल्मों जैसे कि बादशाह, फिर भी दिल ही हिंदुस्तानी और कभी ख़ुशी कभी ग़म की वेबसाइट भी बनाई थी।
Shah Rukh Khan had even helped Shailja Gupta complete her Indie-film 'Walkaway' that was released in 2010.
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) November 11, 2023
Quite clearly, Shailja Gupta is ax extremely well-to-do person. And yet, look at the hate she harbours in her heart. Truly extraordinary. pic.twitter.com/FSpL20qJmK
यहूदियों से घृणा का यह पहला कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी पश्चिमी देशों में इस तरह के पोस्टर फाड़ने की घटनाएँ सामने आई हैं। गौरतलब है कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमले में 1,400 इजरायलियों की मौत हो गई थी। हमास ने 200 से अधिक लोगों को अगवा भी कर लिया था।