Sunday, October 13, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'अपने देश इजरायल भागो...': न्यूयॉर्क में हमास के समर्थन में पोस्टर लगा रहे भारतीय...

‘अपने देश इजरायल भागो…’: न्यूयॉर्क में हमास के समर्थन में पोस्टर लगा रहे भारतीय कपल ने यहूदी शख्स से की बदतमीजी, शाहरुख खान से कनेक्शन !

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक यहूदी व्यक्ति को परेशान करने और इस्लामी आतंकी संगठन हमास द्वारा अपह्रत लोगों के पोस्टर उखाड़ने के आरोपितों की पहचान एक भारतीय दम्पति के रूप में हुई है। इनका नाम शैलजा गुप्ता और कुरुष मिस्त्री है। कहा जा रहा है कि महिला ने शाहरुख खान की फिल्मों के लिए भी काम किया है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक यहूदी व्यक्ति को परेशान करने और इस्लामी आतंकी संगठन हमास द्वारा अपहृत लोगों के पोस्टर उखाड़ने के आरोपितों की पहचान हो गई है। जिन लोगों ने ये काम किया है, वे भारतीय हैं और पति-पत्नी हैं। इनके नाम शैलजा गुप्ता और कुरुष मिस्त्री हैं।

जानकारी के अनुसार, 9 नवम्बर 2023 की शाम को कुरुष मिस्त्री और शैलजा गुप्ता यहाँ पर उन लोगों के पोस्टर से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले में हमास ने अपह्रत किया था। इन पोस्टर पर ‘हमास द्वारा अपहृत'(Abducted by Hamas) लिखा हुआ था। ये लोग इनकी जगह ‘कब्ज़ा करने वाले परिणाम भोगते हैं’ (Occupiers Face Consequences) की पट्टियाँ चिपका रहे थे।

जब एक यहूदी व्यक्ति ने उन्हें रोकने की ये दोनों उस शख्स से बदतमीजी करने लगे। शैलजा और उसके पति कुरुष ने यहूदी व्यक्ति से अपने देश ‘इराजयल’ जाने को कहने लगे। शैलजा ने इस दौरान खुद को एक फिलिस्तीनी बता डाला कहा कि वह अमेरिका में इसलिए रह रही है, क्योंकि अब फिलिस्तीन नहीं है। एक पत्रकार एंडी न्गो ने इस पूरी घटना की वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की है।

इन दोनों भारतीय नागरिकों यहूदी घृणा का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शैलजा और कुरुष के इस कृत्य से अमेरिका में फैल रही यहूदी घृणा पर भी चर्चा शुरू हो गई है। अभी इस घटना में न्यूयॉर्क पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने शैलजा और उसके पति के बारे में कई खुलासे किए हैं। यह भी सामने आया है कि शैलजा केवल यहूदियों से ही नहीं, बल्कि हिन्दुओं से भी घृणा रखती हैं। शैलजा का 2021 का एक पुराना फेसबुक पोस्ट भी सामने आया है जहाँ वह रक्षाबंधन को ‘बाल मजदूरी की खान’ और ‘लिंगभेदी छुट्टी’ बताती हैं।

शैलजा के पति कुरुष के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं। कुरुष के फेसबुक पेज से खुलासा हुआ है कि वह चेन्नई का रहने वाला है और फ्रीपॉइंट कमोडिटीस में एक एनालिस्ट है। यह भी पता चला है कि आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ा हुआ है और इससे पहले बड़ी फर्म मॉर्गन स्टैनले में काम कर चुका है।

एक्स (पहले ट्विटर) पर एक अकाउंट @Yearofthekraken ने दावा किया है कि शैलजा ने 2011 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म रा-वन (Ra-One) के लिए भी काम किया था। शैलजा ने इस फिल्म के लिए कई प्रोडक्ट बनाए थे, जिनमें कार्टून और बाकी डिजाइन शामिल थे।

शाहरुख ने ना सिर्फ अपनी फिल्म के प्रोडक्ट शैलजा से बनवाए, बल्कि उसे आर्थिक मदद भी दी। शैलजा शाहरुख के फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज इंटरटेनमेंट’ की अमेरिका की प्रमुख थी। शैलजा ने बॉलीवुड की कुछ अन्य फिल्मों जैसे कि बादशाह, फिर भी दिल ही हिंदुस्तानी और कभी ख़ुशी कभी ग़म की वेबसाइट भी बनाई थी।

यहूदियों से घृणा का यह पहला कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी पश्चिमी देशों में इस तरह के पोस्टर फाड़ने की घटनाएँ सामने आई हैं। गौरतलब है कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमले में 1,400 इजरायलियों की मौत हो गई थी। हमास ने 200 से अधिक लोगों को अगवा भी कर लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे दिग्विजय सिंह ने कहा ‘शांति का मसीहा’, उसे ‘घटिया-घिनौना-बीमार’ कह रहीं सुप्रिया श्रीनेत: जाकिर नाइक के पुराने फैन रहे हैं कॉन्ग्रेसी

सुप्रिया ने ट्वीट किया, “इतनी घटिया घिनौनी सोच, बीमार असल में यह खुद हैं।” उन्होंने ज़ाकिर नाइक की उस ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नाइक ने महिलाओं, खासकर एंकरों को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं।

भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्ष के 100 वर्ष: RSS की इस गौरवमयी यात्रा में संघ ने देश के हर...

RSS की यात्रा केवल संगठनात्मक नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा की यात्रा है, जो समाज के हर वर्ग को एकजुट करे का प्रयास कर रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -