Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'हिजाब नहीं पहना तो छोड़ेंगे नहीं' : ईरान में खुला सिर लेकर घूम रही...

‘हिजाब नहीं पहना तो छोड़ेंगे नहीं’ : ईरान में खुला सिर लेकर घूम रही माँ-बेटी गिरफ्तार, कट्टरपंथी ने गुस्से में खोपड़ी पर दही फेंकी

ईरान में चले लंबे हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद यह घटना सामने आई है। फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि कैसे दो महिलाएँ बिन हिजाब के सिर ढके दुकान में कुछ लेने आती हैं लेकिन वहीं रास्ते से गुजरता शख्स उन्हें कुछ बोलने लगता है। थोड़ी ही देर में बहस करके करते वो दही उठाकर लड़कियों के सिर पर डाल देता है।

ईरान में हिजाब न पहनने पर दो माँ-बेटी को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों महिला बिन सिर ढके एक दुकान में घुसीं और एक व्यक्ति ने गुस्से में उनसे बहसबाजी के बाद उनके सिर पर दही उड़ेल दी।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ईरान में लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं दही उड़ेलने वाले आदमी को भी सड़क पर बदसलूकी करने के लिए पकड़ा गया है। कथिततौर पर इस घटना के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि ईरान में हिजाब कानून है और इसका पालन करना अनिवार्य है।

इसके अलावा ईरानी मुख्य न्यायाधीश गोलेमहोसिन मोहसेनी एजे ने कहा है कि जितना अधिक महिलाएँ ईरान में अनिवार्य ड्रेस कोड की को नहीं मानेंगी उन पर सख्त कानूनी की जाएगी। उन्होंने कहा जो औरतें मुल्क में बगैर हिजाब के सार्वजनिक जगहों पर दिखाई देंगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ बगैर किस रहम के मुकदमा चलाया जाएगा।

बता दें कि ईरान में चले लंबे हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद यह घटना सामने आई है। फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि कैसे दोVAX महिलाएँ बिन हिजाब के सिर ढके दुकान में कुछ लेने आती हैं लेकिन वहीं रास्ते से गुजरता शख्स उन्हें कुछ बोलने लगता है। थोड़ी ही देर में बहस करके करते वो दही उठाकर लड़कियों के सिर पर डाल देता है।

उल्लेखनीय है कि ईरान में लड़कियों का हिजाब पहनना अनिवार्य है। पिछले साल ऐसे ही जरा सा सिर दिखाई पड़ने पर एक युवती को मोरल पुलिस द्वारा पीट-पीटकर अधमरा किए जाने के बाद उसकी मौत अस्पताल में हो गई थी। 22 साल की लड़की का नाम महसा अमिथनी था। अमिनी की मौत के बाद ईरान समेत पूरे विश्व हिजाब विरोधी प्रदर्शन हुए। हजारों को इस दौरान पकड़ा गया और चार प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा भी हुई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -