कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद पर अब पड़ोसी देश के कट्टरपंथियों ने खुलेआम धमकी देनी शुरू कर दी है। कथिततौर पर, बांग्लादेश से एक वीडियो सामने आई है। इसमें बांग्लादेशी मुस्लिम वहाँ के हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं कि अगर कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों को हिजाब नहीं पहनने दिया गया तो फिर बांग्लादेश में किसी हिंदू महिला को किसी धार्मिक प्रतीक (धोती, बिंदी, सिंदूर, साका) के साथ सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा।
Bangladeshi Mullahs threatening Bangladeshi Hindus. If Karnataka Muslims are not allowed to wear hijab, Bangladeshi Hindus will be prevented by Mullahs from wearing dhotis,sankhas and sindoors. pic.twitter.com/e17r9qPpmE
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 18, 2022
तस्लीमा नसरीन द्वारा शेयर की गई वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी मुल्ला, बांग्लादेश के हिंदुओं को धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर कर्नाटक मुस्लिमों को हिजाब नहीं पहनने दिया गया तो बांग्लादेशी हिंदुओं को धोती पहनने से संखा और सिंदूर लगाने से बांग्लादेश में रोका जाएगा।
Today Islami Andolan Bangladesh (Bengali: ইসলামী আন্দোলন বাংলাদেশ) threatened Bangladeshi Hindus. This party leader says ” Not a single Bangladeshi Hindu woman come outside homes and walk on the street with religious symbol like Shaka, Shidur etc at Dhaka-1000 Bangladesh.18/02/22 pic.twitter.com/5X8nQ9l0V9
— Pandit Pradip Chandra (पण्डित प्रदीप चन्द्र) (@PradipChandra7) February 18, 2022
पंडित प्रदीप चंद्रा ने बांग्लादेश की इस वीडियो को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये पार्टी इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश से जुड़े लोगों की है। इसमें एक राजनेता कहता नजर आ रहा है, “कोई बांग्लादेशी हिंदू महिला घरों से निकलकर धार्मिक चिह्न- जैसे साका, सिंदूर जैसी चीजों के साथ सड़कों पर नहीं घूमेगी।”
Protest rally at Dhaka 🇧🇩 in solidarity with Indian Muslim girls fighting for their rights of wearing HIJAB at educational institutes. #HijabRow #HijabisOurRight #KarnatakaHijabControversy pic.twitter.com/6vRuupq7UL
— _Shakib__ 🇧🇩 (@Sha_kib_haq) February 18, 2022
कथिततौर पर बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की ये मीटिंग कर्नाटक के पी यू कॉलेज में लड़कियों को हिजाब पहनकर घुसने से रोकने पर हुई। वीडियो में भी देख सकते हैं कि कट्टरपंथियों ने हाथ में जो बैनर लिया है उसमें साफ लिखा है कि भारत के कर्नाटक में हिजाब बैन होने के ख़िलाफ़ अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। नीचे उनके इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश का नाम है।