पाकिस्तान के सिंध प्रान्त स्थित कंदियारो की एक मस्जिद में बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपित मौलवी अब्बास फरार बताया जा रहा है। पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
राहत ऑस्टिन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “सिंध-पाकिस्तान के नंदशहरो फिरोज, कंदियारो में इस्लामिक मौलवी ने मस्जिद में एक बच्ची के साथ कुरान पढ़ते हुए बलात्कार किया। यह देशभर (पकिस्तान) में हर रोज होता है। लेकिन इस्लाम में इसे ईशनिंदा नहीं माना जाता है। यहाँ 1000 लोग दूसरे धर्म वालों की लिंचिंग कर उन्हें मार देते हैं, या फिर झूठे आरोपों में मौत की सजा देते हैं।”
Islamic Claric Raped a child in Mosque while he was reading Quran, in house of Allah in Kandiaro, Naushahro Feroze,Sindh-Pakistan. It happens everyday around country but not considred blasphemy in Islam.1000s Non-Muslims lynched by mob, or are in death row on false allegations. pic.twitter.com/spyHMCpdpI
— Rahat Austin (@johnaustin47) August 8, 2020
रिपोर्ट के अनुसार, मासूम के साथ मस्जिद में बलात्कार करने वाले आरोपित का नाम अब्बास है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद से वह फरार है। अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
राहत ऑस्टिन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “बलात्कार, अल्लाह के घर में यौन गतिविधियाँ ईशनिंदा नहीं है? छोटी-छोटी बातों पर दूसरे धर्म वालों को मारने वालों को सजा क्यों नहीं दी जाती? क्या कुरान और अल्लाह की मौजूदगी में ऐसा करना ठीक है? ऐसी जगह पर इस्लामिक प्रार्थना और नमाज का क्या? क्या एक ऐसी जगह पर नमाज़ करना ठीक है जहाँ एक मौलवी ने अपना वीर्य गिराया हो?”
Rape, Sexual activities in House of Allah are not blasphemy?
— Rahat Austin (@johnaustin47) August 8, 2020
Why no punishment,While kill non-Muslims on small things?
Is this ok to do this in presence of Quran & Allah? What about Islamic Prayer NAMAZ on such place?
Is this ok to perform Namaz where a MOLVI sprayed his semen?