फिलिस्तीन के इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर दिया। इस हमले में हमास के आतंकी आम नागरिकों और सैनिकों को मारने के अलावा कई महिलाओं और बच्चे-बच्चियों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। अब सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी मुस्लिम हमास के हमले के जायज ठहरा रहे हैं।
हमास के आतंकियों ने इनमें से एक जर्मन नागरिक शानी लौक को मारकर उसके नग्न शव की परेड निकाली। जहाँ हमास के आंतकियों के इस कृत्य की विश्व भर में निंदा हो रही है, वहीं भारत से लेकर पाकिस्तान और लंदन तक के कट्टरपंथी मुस्लिम इन कबीलाई सोच वाले आतंकियों के समर्थन में उतर आए हैं।
महिलाओं को अगवा करने, उनके साथ दुर्व्यवहार करने, उन्हें मारने और शवों तक के साथ बर्बरता करने वालों का खुला समर्थन किया जा रहा है। भारत के कई कट्टर मुस्लिम सोशल मीडिया अकाउंट यही करते पाए गए हैं। उन्होंने महिलाओं के साथ इस व्यवहार को सही ठहराने की कोशिश भी की है।
हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलने वाला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र रहा शरजील उस्मानी इनमें सबसे आगे है। उसने वीडियो सामने आने के तुरंत बाद फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया।
Palestine 🇵🇸
— Sharjeel Usmani (@SharjeelUsmani) October 7, 2023
शरजील ने तर्क दिया कि भारत के दक्षिणपंथी लोग इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए वह मुस्लिम होने के नाते फिलिस्तीन का समर्थन करेगा, भले ही हमास जैसे आतंकी संगठन महिलाओं को नंगा क्यों ना घुमाएँ।
Unsurprising that Indian Hindu right wing is cheering for Israel as their entire existence is defined by opposition to what or who Muslims in India support.
— Sharjeel Usmani (@SharjeelUsmani) October 7, 2023
With Palestine 🇵🇸
वहीं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हमास के इन हमलों में मारे गए इजरायलियों की पीड़ा का जिम्मेदार उन्हें खुद बता दिया है।
एक व्यक्ति ने नग्न परेड कराई जा रही महिला के वीडियो के नीचे लिखा, “इसका फिर से बलात्कार करो।”
Uncivilized creatures🤢#Palestine #Israel #Hamas pic.twitter.com/n3UrqcfWq6
— Muslims Posting Their L’s (@SullamLs) October 7, 2023
खुद को पत्रकार बताकर हिन्दुओं के विरुद्ध लगातार जहर उगलने वाले ‘अली सोहराब’ ने भी हमास के इन कृत्यों को सही ठहराया है। उसने दावा किया कि हमास द्वारा परेड कराया जा रहा शव महिला का ना होकर किसी पुरुष का है। हालाँकि, वह ये बताना भूल गया कि महिला या पुरुष किसी के शव के साथ यह बर्बरता गलत है।
ये किसी महिला का नहीं बल्कि पुरुष का शव है. लेकिन हुनूद समेत तमाम फ़िलिस्तीन व मुस्लिम विरोधी कुंठित लोग 'इजरायली महिला को नग्न घुमाने' जैसे शीर्षक के साथ झूठ फैला रहे हैं।
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) October 7, 2023
इस वीडियो को ध्यान से देखें और आपको पता चल जाएगा कि यह किसी पुरुष का शव है! pic.twitter.com/y0L9WHIINr
आगे वह इस कदम को यह कहकर सही ठहरा देता है कि क्या महिलाओं का फूल-माला से स्वागत होना चाहिए।
कोई तो लिबरलों से पूछ ले कि एक महिला फौजी आपके साथ युद्ध कर रही हो ऐसी स्थिति में उस महिला फौजी को बंधक न बनाकर फूल माला से स्वागत होना चाहिए? pic.twitter.com/r61A3KKvRC
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) October 7, 2023
एक अन्य कट्टर मुस्लिम प्रोफ़ेसर नूरुल ने लिखा है कि इजरायल में महिला कम कपड़े पहनती हैं। इसलिए उनके शवों को नग्न करके परेड करवाना उचित है।
झोपड़ी के नोचते हुए एक वीडियो दिखा दे।
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) October 7, 2023
इजराइली औरतें उतना ही कपड़े पहनते ही जितना वीडियो में दिखाया गया है।
हमास के इन कृत्यों की तुलना कट्टर मुस्लिम पत्रकार सदफ आफरीन ने भारत की आजादी की लड़ाई से कर दी। हालाँकि, उसने यह नहीं बताया कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी ऐसा सुलूक किसी महिला के साथ नहीं किया।
ब्रिटिश ने हमारे भारत पर 200 साल राज किया, कब्ज़ा किया!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 7, 2023
हमे गुलाम बना के रखा, हम पर ज़ुल्म किया!
भगत सिंह को फांसी पर लटकाया!
हम लड़े, हमारे बाप दादाओं ने कुर्बानियां दी!
हमने अंग्रेज़ो को भगा दिया, अपनी ज़मीन वापस ले ली!
अब फिलिस्तीनी भी अपनी ज़मीन के लिए लड़ रहे है!
क्या… pic.twitter.com/dGEimgBjqA
एक और कट्टर मुस्लिम महिला लालिबा फिरदौस ने हमास के आतंकियों की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की। वहीं, हमास के आतंकी हमले की तुलना 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से कर दी। इस तरह इसने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को भी बदनाम करने की कोशिश की।
You should read about the 1857 war with British, how European women and children were massacred in the mutiny.
— Laibah Firdaus. لائبہ فردوس (@FirdausLaibah) October 8, 2023
If you know about the history of India's freedom fighters, Britishers called them Terrorists. https://t.co/ZfENUADFkM
कट्टर मुस्लिम शाहनवाज अंसारी ने इसे अब्राहमिक धर्मों का आपसी मामला बताते हुए कहा कि वो इसे आपस में निपट लेंगे। उसने एक हिन्दू शख्स पर तंज कसा और उसे गौमूत्र और गोबर खाने वाला बता दिया।
यह नीचता भारत तक ही सीमित है, ऐसा नहीं है। हमास के आतंकियों के समर्थक भारत से लेकर ईरान और लन्दन तक हैं। लन्दन में रहने वाली पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तलाकशुदा बीवी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने हमास के आतंकियों की सफलता की कामना अल्लाह से की।यहूदी, ईसाई और इस्लाम यह तीनों अब्राहमिक मज़हब हैं। इनमें ईसाई और मुसलमान दो दुनिया के सबसे बड़े मज़हब हैं। इन तीनों अब्राहमिक लोगों का अपना आपसी मआमला है। वो आपस में समझ लेंगे। तू क्यों दाल में का दूल्हा बन रहा है? गोबर और गौमूत्र खाते-पीते ज़हनी तवाज़ुन बिगड़ गया है क्या? https://t.co/Wy7UIfXxb7
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) October 8, 2023
ALLAHU AKBAR ALLAHU AKBAR ! Ooh Allah give victory to our Palestinians brothers and sisters 🇵🇸 🤲🤲🤲#Israel #gaza #طوفان_الأقصى #FreePalestine #Palestina #Palestine #PalestineUnderAttack
— Jemima Goldsmith (@jemimakhan09) October 7, 2023
pic.twitter.com/f4X4etcgft
अधिकांश मुस्लिम देशों में हमास के आतंकी हमले के समर्थन में रैलियाँ निकाली गई हैं और नमाज पढ़ी गई। लेबनान, तुर्की और ईरान में इजरायली महिलाओं की हत्या और उनको नग्न करने का जश्न मनाया जा रहा है।
BREAKING: Celebrations are taking place in Palestine Square in Tehran, Iran. They are celebrating Hamas starting a war today from Gaza. 🇮🇱🇵🇸
— Libs Fails 🇺🇸 (@LibsFails) October 7, 2023
Women and children were KILLED in cold blood and yet they celebrate like they just won a World Cup.
These people are absolute monsters. pic.twitter.com/C9PDRZbnX0
#Istanbul residents came out to rally in front of Fatih Mosque in support of #Hamas. pic.twitter.com/1k3z1bYP1e
— NEXTA (@nexta_tv) October 7, 2023
सोशल मीडिया पर हमास के आतंकियों का समर्थन कर रहे कट्टर मुस्लिम हमास के कुकृत्यों को यह कहकर छुपा रहे हैं कि इससे पहले इजरायल ने भी फिलिस्तीन पर हमले किए हैं। हालाँकि, वे ये बताना भूल जाते हैं कि इजरायल द्वारा हमले गाजा से रॉकेट फायरिंग के बाद होते हैं।
This news is from 2014.
— Md Asif Khan (@imMAK02) October 7, 2023
Israelis gathered on hilltop to watch bombings on Gaza.
This is the reality of Israel and Zionist society.#Gaza #Palestine #FreePalestine pic.twitter.com/ELAlPbiBy5
यह पुराना वीडियो याद है?
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) October 7, 2023
यह इजराइल का असली चेहरा है, इसी तरह उन्होंने पिछले साल यरूशलेम में एक 12 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़की को घसीटा था।#Palestinian #Palestine #Israelpic.twitter.com/A9F2pUGZHM