12 नवंबर को इजरायल ने फिलिस्तीन के सबसे बड़े जिहादी को मार गिराया। आतंकी सरगना बहा अबू अल-अता अपने घर में था, जब उसे निशाना बना इजरायल ने मिसाइल दागी। हमले में वह अपनी बीवी सहित मारा गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अबू-अल अता एक ‘Ticking Bomb’ था, जो पूरे इजरायल को तबाह करने का सपना लिए कई आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
इसके बाद आतंकी संगठन ‘फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद’ ने इजरायल की ओर कम से कम 200 रॉकेट दागे और बदला लेने की धमकी दी। ये रॉकेट इजरायल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई गाड़ियाँ बर्बाद हो गईं।
इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कारर्वाई करते हुए रॉकेट दागने शुरू कर दिए। दो दिनों की गोलाबारी में तकरीबन 34 फिलीस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए। मरने वालों में अबू मलिक के एक ही परिवार के आठ लोग भी शामिल हैं, जो दक्षिण गाजापट्टी के रिहाइशी इलाके में रहते थे।
इतनी मौतों के बाद गुरुवार (नंवबर 14, 2019) को फिलीस्तीन प्रशासित गाजा के इस्लामिक जिहादी समूह इजरायल के साथ संघर्ष विराम पर सहमत हो गया। हालाँकि इजरायल के विदेश मंत्री का कहना है कि आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारने का काम जारी रहेगा।
इस्लामिक जिहाद के प्रवक्ता मुसब अल बरीम का दावा है कि संगठन ने अपने नेताओं को इजरायली सेना की ओर से निशाना नहीं बनाए जाने सहित कई माँगें की थी, जिसे स्वीकार किए जाने के बाद सघंर्ष विराम पर सहमति बनी। मगर इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एविचे एडराई ने कहा है कि ऐसे किसी समझौते की पुष्टि नहीं हुई है।
एक तरफ जहाँ फिलीस्तीनी, इजरायल से दया की भीख माँग रहा है, वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को संघर्ष विराम लागू होने के बाद भी अपनी कायराना हरकत दिखा रहा है। जानकारी के मुतबाकि, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन ने संघर्ष विराम के बावजूद इजरायल पर हमले किए। जिसके बाद इजरायल ने भी जवाबी हमले किए।
We are currently striking Islamic Jihad terror targets in Gaza.
— Israel Defense Forces (@IDF) November 14, 2019
This comes after rockets were indiscriminately fired from Gaza at Israeli civilians today.
इजराइल की सेना ने शुक्रवार (नवंबर 15, 2019) को तड़के कहा कि उसने गाजा में इस्लामिक जिहाद से जुड़े ठिकानों पर नए सिरे से हमले शुरू किए, क्योंकि उसने गुरुवार सुबह युद्धविराम लागू होने के बावजूद इजरायल में कई रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट में कहा, “आईडीएफ (इजरायली रक्षा बल) इस समय गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद के आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है।”