इजराइल (Israel) ने मंगलवार (7 दिसंबर) को बताया कि उसने गाज़ा पट्टी के पास बैरियर बनाने का काम पूरा कर लिया है। यह निर्माण इजराइल की सीमाओं की सुरक्षा के लिए किया गया है। कंक्रीट, लोहे और सेंसर की इस दिवार की ऊँचाई 30 फीट है। इसी के साथ इसकी नींव भी जमीन में काफी गहरी है। इसके निर्माण में लगभग एक बिलियन डॉलर का खर्च आया है। साथ ही इसे पूरा करने में लगभग 3 साल लगे हैं।
Palestinian terrorists in Gaza build terror tunnels to launch attacks against Israelis.
— AIPAC (@AIPAC) December 7, 2021
Today Israel announced the completion of a 40-mile barrier to protect against this threat.
Congress has allocated over $175 million for U.S.-Israel tunnel detection cooperation.
WATCH 👇 pic.twitter.com/jZDbL1CzWf
टाइम्स ऑफ़ इजराइल (Times of Israel) के मुताबिक, इसके निर्माण के बाद फिलिस्तीन की तरफ से होने वाले हमलों से इजराइल की सीमाएँ सुरक्षित होंगी। हमास (Hamas) के चरमपंथी इन रास्तों का उपयोग हमलों के लिए करते थे। इजराइल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ (Benny Gantz) ने बताया, “कंक्रीट, लोहे और सेंसर को मिलाकर बना यह बैरियर उच्च तकनीक वाला अपने आप में पहला प्रोजेक्ट है। हमने हमास के मंसूबों को नाकामयाब करने में सफलता पाई है।”
इस बैरियर के निर्माण में 1200 मजदूर, 3,30,000 ट्रक बालू एवं पत्थर, 2 मिलियन क्यूबिक मीटर कंक्रीट व अन्य जरूरी चीजें लगीं। इस बैरियर की लम्बाई लगभग 65 किलोमीटर है। यह आतंकियों को समुद्री मार्ग से भी हमले से रोकेगा। इस बैरियर पर सुरक्षा की दृष्टि से कई कमांड सेंटर बनाए गए हैं। पहले पानी के रास्ते इजराइल पर हमलों के प्रयास किए जा चुके हैं।
A Hamas terrorist died yesterday when an underground terrorist tunnel collapsed in Gaza.
— Israel Defense Forces (@IDF) December 7, 2021
Materials for these tunnels could have been used to build schools, homes and clinics.
Hamas’ ongoing destructive behavior continuously endangers the people of Gaza. pic.twitter.com/I1NpBOzDlb
इस बैरियर को बनाने का निर्णय साल 2014 में गाज़ा (Gaza) युद्ध के दौरान लिया गया था। इस युद्ध के बाद इजराइल ने सुरंग के रास्ते संभावित हमलों को रोकने पर काम करना शुरू कर दिया था। इजराइल चाहता था कि उसके सैनिकों और नागरिकों को किसी तरह का नुकसान न पहुँचाया जा सके। हमास सुरंग बनाकर इजराइल में हमले करता रहा है। 2004 और 2006 में ऐसे हमलों में इजराइल के सैनिकों की हत्या और कुछ का अपहरण कर लिया गया था। साल 2014 में इजराइल के सैनिकों ने गाज़ा में घुसकर कई सुरंगों को नष्ट कर दिया था, जिसका प्रयोग हमास के लड़ाके इजराइल में घुसने के लिए करते थे।