Sunday, September 1, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइजरायल की 65km लंबी और 30 फीट ऊँची दीवार: काम- आतंकियों को रोकना, खर्चा-...

इजरायल की 65km लंबी और 30 फीट ऊँची दीवार: काम- आतंकियों को रोकना, खर्चा- 7546 करोड़ रुपए

इस बैरियर को बनाने का निर्णय साल 2014 में गाज़ा (Gaza) युद्ध के दौरान लिया गया था। इस युद्ध के बाद इजराइल ने सुरंग के रास्ते संभावित हमलों को रोकने पर का

इजराइल (Israel) ने मंगलवार (7 दिसंबर) को बताया कि उसने गाज़ा पट्टी के पास बैरियर बनाने का काम पूरा कर लिया है। यह निर्माण इजराइल की सीमाओं की सुरक्षा के लिए किया गया है। कंक्रीट, लोहे और सेंसर की इस दिवार की ऊँचाई 30 फीट है। इसी के साथ इसकी नींव भी जमीन में काफी गहरी है। इसके निर्माण में लगभग एक बिलियन डॉलर का खर्च आया है। साथ ही इसे पूरा करने में लगभग 3 साल लगे हैं।

टाइम्स ऑफ़ इजराइल (Times of Israel) के मुताबिक, इसके निर्माण के बाद फिलिस्तीन की तरफ से होने वाले हमलों से इजराइल की सीमाएँ सुरक्षित होंगी। हमास (Hamas) के चरमपंथी इन रास्तों का उपयोग हमलों के लिए करते थे। इजराइल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ (Benny Gantz) ने बताया, “कंक्रीट, लोहे और सेंसर को मिलाकर बना यह बैरियर उच्च तकनीक वाला अपने आप में पहला प्रोजेक्ट है। हमने हमास के मंसूबों को नाकामयाब करने में सफलता पाई है।”

इस बैरियर के निर्माण में 1200 मजदूर, 3,30,000 ट्रक बालू एवं पत्थर, 2 मिलियन क्यूबिक मीटर कंक्रीट व अन्य जरूरी चीजें लगीं। इस बैरियर की लम्बाई लगभग 65 किलोमीटर है। यह आतंकियों को समुद्री मार्ग से भी हमले से रोकेगा। इस बैरियर पर सुरक्षा की दृष्टि से कई कमांड सेंटर बनाए गए हैं। पहले पानी के रास्ते इजराइल पर हमलों के प्रयास किए जा चुके हैं।

इस बैरियर को बनाने का निर्णय साल 2014 में गाज़ा (Gaza) युद्ध के दौरान लिया गया था। इस युद्ध के बाद इजराइल ने सुरंग के रास्ते संभावित हमलों को रोकने पर काम करना शुरू कर दिया था। इजराइल चाहता था कि उसके सैनिकों और नागरिकों को किसी तरह का नुकसान न पहुँचाया जा सके। हमास सुरंग बनाकर इजराइल में हमले करता रहा है। 2004 और 2006 में ऐसे हमलों में इजराइल के सैनिकों की हत्या और कुछ का अपहरण कर लिया गया था। साल 2014 में इजराइल के सैनिकों ने गाज़ा में घुसकर कई सुरंगों को नष्ट कर दिया था, जिसका प्रयोग हमास के लड़ाके इजराइल में घुसने के लिए करते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -