अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गुरुद्वारे पर आतंकी हमले की खबर है। इस हमले में लगभग 2 लोगों के मारे जाने व कइयों के घायल होने की सूचना है। हमलावर ने अचानक ही गुरुद्वारे में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। उस दौरान गुरुद्वारे में 20-25 लोग थे। हमला तालिबान के विरोधी आतंकी समूह दाएश/ISIS द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा बल के तौर पर तालिबानी लड़ाके घटनास्थल पर पहुँचे हैं। घटना आज शनिवार (18 जून 2022) की बताई जा रही है।
#WATCH | Explosions heard in Karte Parwan area of Kabul city in Afghanistan.
— ANI (@ANI) June 18, 2022
(Video Source: Locals) pic.twitter.com/jsiv2wVGe8
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुद्वारे का नाम कार्ते परवान है। घटना के जारी वीडियो में मौके से धुँआ उठता दिखाई दे रहा है। साथ ही बीच-बीच में गोलियों की तड़तड़ाहट भी सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी 2 हमलावर गुरुद्वारे के अंदर मौजूद हैं। वहीं गुरुद्वारे में 20-25 लोगों के फँसे होने की जानकारी मिल रही है। गुरुद्वारे के अंदर ब्लास्ट होने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा जो विस्फोट गुरुद्वारे की नजदीक बनी सड़क पर किए जाने की कबर है।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक, “अब तक गुरुद्वारे से 5 लोगों को निकाला गया है। उसमें से 2 घायल हैं जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है। हमले में गार्ड की मौत हो गई है। 3 सिखों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।”
Update: 3 persons evacuated from Gurdwara Karte Parwan in Kabul. 2 of them were injured and sent to hospital. While one guard of Gurdwara Sahib is reported dead#kabul #GurdwaraKarteParwan @PTI_News @ANI @republic @TimesNow @ABPNews pic.twitter.com/RFctQRhtpM
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 18, 2022
एक रिपोर्ट के मुतबिक गुरुद्वारा अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने हमले की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, “बंदूकधारियों के अचानक हमले के बाद कुछ लोग जान बचाने के लिए छिपने लगे।” अभी काबुल में लगभग 150 अफगानी सिख मौजूद बताए जा रहे हैं जो भारत आना चाहते हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है, “गुरुद्वारे कार्ते परवान पर कायराना हमला हर तरह से निंदात्मक है। हम हमले की खबर मिलने के बाद से हर प्रकार से छोटे-छोटे डेवलपमेंट को मॉनिटर करते हैं। हमारी सबसे बड़ी चिंता समुदाय की सुरक्षा है।”
The cowardly attack on Gurudwara Karte Parwan should be condemned in the strongest terms by all.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 18, 2022
We have been closely monitoring developments since the news of the attack was received. Our first and foremost concern is for the welfare of the community. https://t.co/ocfuY0RBhN
कवर कर रहे पत्रकारों से तालिबान की बदसलूकी
अफगानिस्तान में BBC संवाददाता सिकंदर किरमानी के मुताबिक, “जब हम हमले के पीड़ितों से बात कर रहे थे तब 2 तालिबानियों ने हमारे ऊपर गुस्सा दिखाया। उन्होंने हमसे वीडियो डिलीट करने को कहा। इसी के साथ उन्होंने हमसे आगे की कवरेज के लिए स्थानीय पुलिस से अनुमति लाने को कहा।”
Was interviewing relatives of victims of ongoing attack on Sikh gurudwara in Kabul outside a hospital… 2 Taliban members angrily stopped us, tried to delete footage
— Secunder Kermani (@SecKermani) June 18, 2022
Told us we supposedly need permission from the local police in addition to existing permissions @khalidzadran01