मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर क्रूरता से मार दिया। इस हत्या का मुकदमा पूरा कजाकिस्तान अब लाइव देख रहा है। यह मामला आसपास के देशों में भी देखा जा रहा है। मुकदमे की लाइव सुनवाई से रोज क्रूरता की नई कहानियाँ सामने आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, कजाकिस्तान के मंत्री कुआन्दिक बिशिम्बायेव ने 9 नवम्बर, 2023 को अपनी 31 वर्षीय पत्नी सल्तनत नुकेनोवा को एक रेस्टोरेंट में पीट पीट कर मार दिया था। इस मामले में उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जा रहा है। इस मुकदमे को कजाकिस्तान में लाइव प्रसारित किया जा रहा है। यह देश का पहला ऐसा मुकदमा है जिसे लाइव प्रसारित किया गया है। इस मुकदमे के बाद देश में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा पर आन्दोलन खड़ा हो गया है।
हाल ही में इस हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो भी कोर्ट को दिया गया है, इस वीडियो में दिखता है कि कितनी क्रूरता से बिशिम्बायेव ने अपनी पत्नी की हत्या की। वीडियो से पता चला कि पहले उसने अपनी पत्नी को बालों से खींचा और हाथों-पैरों पर मारना चालू कर दिया। इसके बाद जब उनकी पत्नी बाथरूम में चली गई तो बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ कर उसे मारा और खून से लथपथ कर दिया। अब ऊनि पत्नी नुकेनोवा बेसुध हो गई तो उसने एक भविष्यवक्ता को बुलाया ना कि इलाज की व्यवस्था की।
Former minister Kuandyk Bishimbayev from Kazakhstan went on trial for murdering his wife, Saltanat Nukenova.
— bstrat515 👑💛 (@bstrat515) May 2, 2024
The Supreme Court of Kazakhstan published this shocking footage of how the ex-Minister of Economy beat his wife.
According to the conclusion of the investigation,… pic.twitter.com/nADsgG2bFy
डॉक्टरों के आने पर नुकेनोवा को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में दायर किए गए मुकदमे में पहले बिशिम्बायेव अपने दोषी होने से इनकार करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनके वकीलों ने भी इस मामले में गड़बड़ियाँ करने की कोशिश की। बिशिम्बायेव 2016 में कजाकिस्तान में अर्थव्यवस्था के मंत्री बनाए गए थे। तब उन्हें देश में एक पढ़े लिखे व्यक्ति के रूप में समझा जाता था। हालाँकि, जल्द ही उनकी छवि पर बट्टा लग गया और 2018 में उन्हें घोटाले के आरोप में 10 वर्ष की सजा हुई।
उनकी सजा को कजाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने जल्द ही माफ़ कर दिया था लेकिन यहाँ सरकार बदलने के साथ ही बिशिम्बायेव के ऊपर कार्रवाई फिर चालू हो गई है। नुकेनोवा के परिजनों ने बताया है कि बिशिम्बायेव लगातार अपनी पत्नी नुकेनोवा को मारते पीटते थे। नुकेनोवा के शरीर पर अक्सर मारने पीटने और यहाँ तक कि रस्सी से गला कसे जाने के भी निशान दिखते थे। अभी इस मामले में फैसला नहीं आया है लेकिन कजाक महिलाओं का देश भर में बिशिम्बायेव के विरुद्ध गुस्सा निकल रहा है।