Monday, July 14, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपूर्व मंत्री दिनभर पत्नी के साथ रहे, फिर बाथरूम से निकाला और घूँसा मार-मार...

पूर्व मंत्री दिनभर पत्नी के साथ रहे, फिर बाथरूम से निकाला और घूँसा मार-मार कर मार डाला: CCTV से सामने आई क्रूरता, अब सुनवाई लाइव देख रही दुनिया

कजाकिस्तान के मंत्री कुआन्दिक बिशिम्बायेव ने 9 नवम्बर, 2023 को अपनी 31 वर्षीय पत्नी सल्तनत नुकेनोवा को पीट पीट कर मार दिया था। इस मामले में उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जा रहा है। इस मुकदमे को कजाकिस्तान में लाइव प्रसारित किया जा रहा है।

मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर क्रूरता से मार दिया। इस हत्या का मुकदमा पूरा कजाकिस्तान अब लाइव देख रहा है। यह मामला आसपास के देशों में भी देखा जा रहा है। मुकदमे की लाइव सुनवाई से रोज क्रूरता की नई कहानियाँ सामने आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार, कजाकिस्तान के मंत्री कुआन्दिक बिशिम्बायेव ने 9 नवम्बर, 2023 को अपनी 31 वर्षीय पत्नी सल्तनत नुकेनोवा को एक रेस्टोरेंट में पीट पीट कर मार दिया था। इस मामले में उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जा रहा है। इस मुकदमे को कजाकिस्तान में लाइव प्रसारित किया जा रहा है। यह देश का पहला ऐसा मुकदमा है जिसे लाइव प्रसारित किया गया है। इस मुकदमे के बाद देश में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा पर आन्दोलन खड़ा हो गया है।

हाल ही में इस हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो भी कोर्ट को दिया गया है, इस वीडियो में दिखता है कि कितनी क्रूरता से बिशिम्बायेव ने अपनी पत्नी की हत्या की। वीडियो से पता चला कि पहले उसने अपनी पत्नी को बालों से खींचा और हाथों-पैरों पर मारना चालू कर दिया। इसके बाद जब उनकी पत्नी बाथरूम में चली गई तो बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ कर उसे मारा और खून से लथपथ कर दिया। अब ऊनि पत्नी नुकेनोवा बेसुध हो गई तो उसने एक भविष्यवक्ता को बुलाया ना कि इलाज की व्यवस्था की।

डॉक्टरों के आने पर नुकेनोवा को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में दायर किए गए मुकदमे में पहले बिशिम्बायेव अपने दोषी होने से इनकार करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनके वकीलों ने भी इस मामले में गड़बड़ियाँ करने की कोशिश की। बिशिम्बायेव 2016 में कजाकिस्तान में अर्थव्यवस्था के मंत्री बनाए गए थे। तब उन्हें देश में एक पढ़े लिखे व्यक्ति के रूप में समझा जाता था। हालाँकि, जल्द ही उनकी छवि पर बट्टा लग गया और 2018 में उन्हें घोटाले के आरोप में 10 वर्ष की सजा हुई।

उनकी सजा को कजाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने जल्द ही माफ़ कर दिया था लेकिन यहाँ सरकार बदलने के साथ ही बिशिम्बायेव के ऊपर कार्रवाई फिर चालू हो गई है। नुकेनोवा के परिजनों ने बताया है कि बिशिम्बायेव लगातार अपनी पत्नी नुकेनोवा को मारते पीटते थे। नुकेनोवा के शरीर पर अक्सर मारने पीटने और यहाँ तक कि रस्सी से गला कसे जाने के भी निशान दिखते थे। अभी इस मामले में फैसला नहीं आया है लेकिन कजाक महिलाओं का देश भर में बिशिम्बायेव के विरुद्ध गुस्सा निकल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

काशी से लेकर देवघर तक, हरिद्वार से मुंबई में… हर जगह गूँजा ‘हर-हर महादेव’: वाराणसी में तो भक्तों पर फूल भी बरसे, ड्रोन से...

सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय माना जाता है। इस पवित्र दिन पर लाखों श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा-अर्चना और भक्ति में लीन हैं।

जिन्होंने राम जन्मभूमि से लेकर काशी-मथुरा तक वामपंथियों के प्रोपेगेंडा की उड़ाई धज्जियाँ, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया राज्यसभा के लिए नामित: जानिए...

राष्ट्रपति ने डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किया, जो भारतीय संस्कृति और इतिहास पर उनके शोध कार्य को मान्यता देने का संकेत है।
- विज्ञापन -