इस्लामी आतंकी संगठन हमास से हमदर्दी रखने वाले भारतवंशी कुरुष मिस्त्री को नौकरी से निकाल दिया गया है। मिस्त्री अपनी पत्नी शैलजा गुप्ता के साथ मिलकर अमेरिका में यहूदियों के खिलाफ घृणा का प्रदर्शन कर रहा था।
एक वायरल वीडियो में कुरुष मिस्त्री और शैलजा को न्यूयॉर्क में लगे उन लोगों के पोस्टर से छेड़छाड़ करते देखा गया था, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले में हमास ने अगवा कर लिया था। इन पोस्टर पर ‘हमास द्वारा अपहृत'(Abducted by Hamas) लिखा हुआ था। ये लोग इनकी जगह ‘कब्ज़ा करने वाले परिणाम भोगते हैं’ (Occupiers Face Consequences) की पट्टियाँ चिपका रहे थे।
इस दौरान रोके जाने पर इन्होंने एक यहूदी व्यक्ति से बदतमीजी भी की थी। अब कुरुष मिस्त्री को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वह ईंधन का व्यापार करने वाली कम्पनी फ्रीपॉइंट कमोडिटीज में काम करता था। इस कम्पनी के के सीईओ का नाम डेविड मेस्सेर है जो कि एक यहूदी हैं। कुरुष को कम्पनी से निकालने की जानकारी लिंक्डइन पर दी गई है।
कम्पनी ने लिंक्डइन पर लिखा है, “फ्रीपॉइंट आपसी सम्मान और सहिष्णुता की संस्कृति में विश्वास रखती है। हम अपने कर्मचारियों के अलग-अलग विचारों का सम्मान करते हैं, लेकिन फ्रीपॉइंट किसी भी समुदाय के खिलाफ घृणा भरी बातों को स्वीकार नहीं करेगी। हम हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल घटना से परिचित हैं और इस घटना में सम्मिलित व्यक्ति अब फ्रीपॉइंट से नहीं जुड़ा है।”
गौरतलब है कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 1,400 इजरायलियों को मार दिया था और 200 से अधिक इजरायलियों का अपहरण कर लिया था। यह बंधक अभी तक नहीं छोड़े गए हैं।
वायरल वीडियो में पोस्टर से छेड़छाड़ कर रहे मिस्त्री और शैलजा ने एक यहूदी व्यक्ति को परेशान करते हुए गालियाँ दी थी। अभद्र इशारे करते हुए उसे अपने देश (इजरायल) वापस जाने को कहा था। शैलजा ने इस दौरान अपने आप को एक फिलिस्तीनी बताया था।
"Go live in Israel. Go back to your country!"
— Andy Ngô 🏳️🌈 (@MrAndyNgo) November 10, 2023
The Jewish person who encountered these two covering-up photos of civilians kidnapped by Hamas with "OCCUPIERS FACE CONSEQUENCES" flyers sent me this video. It was recorded on Nov. 9 in Manhattan's Upper West Side at 68th St. and… pic.twitter.com/lum2UoBsA5
यह पूरी घटना पीड़ित यहूदी ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद शैलजा और कुरुष की पहचान हुई थी। यह भी सामने आया कि शैलजा शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। कुरुष के बारे में यह सामने आया था कि वह आईआईएम अहमदाबाद का पढ़ा हुआ है और मॉर्गन स्टैनले जैसी कम्पनियों में काम कर चुका है।
So two Indian nationals were caught racially harassing a Jewish man in New York. I discovered more stuff about the Shailja Gupta, the woman involved in the incident, that's legit gonna blow your mind.
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) November 11, 2023
A Thread 🧵 pic.twitter.com/vADvcpSb0Z
इस मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, यह सामने नहीं आया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान भी इस मामले में जारी नहीं किया है।