पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज (जून 15, 2020) सुबह भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारियों के लापता होने पर भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय में तलब किया। वे दोपहर में मंत्रालय पहुॅंचे।
Delhi: Syed Hyder Shah, Pakistan’s Charge d’affaires to India leaves from Ministry of External Affairs. He was summoned by MEA after two Indian officials working with Indian High Commission in Islamabad (Pakistan) went missing. https://t.co/Yz581qa1pa pic.twitter.com/IxUtAcONPn
— ANI (@ANI) June 15, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सोमवार सुबह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षा अधिकारी और उनका ड्राइवर बाहर गए थे, लेकिन तय जगह नहीं पहुँच पाए। भारत ने लापता अफसरों की इस्लामाबाद में गिरफ्तारी की रिपोर्ट पर पाकिस्तान को सख्त हिदायत दी है।
Pakistan’s Charge d’affaires was summoned to the Ministry of External Affairs and was issued demarche on the reported arrest of two officials of the High Commission of India in Islamabad as reported in the Pakistani media: Sources
— ANI (@ANI) June 15, 2020
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि गिरफ्तार किए गए अफसरों को परेशान ना किया जाए और ना उनसे किसी तरह की पूछताछ की जाए। भारत ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अफसरों को तुरंत उनकी कार समेत भारतीय दूतावास भेजा जाए। इन अफसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।
The demarche to Pakistan’s Charge d’affaires made clear that there should be no interrogation or harassment of the Indian officials. The responsibility for the safety and security of the concerned diplomatic personnel lay squarely with the Pakistani authorities: Sources
— ANI (@ANI) June 15, 2020
टाइम्स नाउ के पत्रकार निकुंज गर्ग ने बताया था कि दोनों अधिकारियों का अपहरण पाकिस्तान की खुफिया सेवा आईएसआई ने किया है। कर्मचारियों को भारतीय अधिकारियों से संपर्क किए हुए कई घंटे हो चुके हैं।
#EXCLUSIVE #BREAKING | Terroristan plays it dirty again.
— TIMES NOW (@TimesNow) June 15, 2020
Pakistan abducts 2 Indian officials in High Commission in Islamabad: CONFIRMED.
First, they chased top Indian diplomat & now ISI abducts 2 Indian officials.
Details by Editor-in-Chief Rahul Shivshankar & Nikunj Garg. pic.twitter.com/DsQv0J6JmM
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया का पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बाइक सवार लोगों ने पीछा किया था और डराया-धमकाया था। खबर थी कि एक ISI एजेंट ने भारतीय राजनयिक का पीछा किया, उनकी जासूसी की। इसके बाद भारत ने कड़ा एतराज जताया था।
Real Story: Two Indian High Commission Officials including a driver were on way to the Islamabad airport to pick up Indian Embassy staff this morning. On the way they were picked up by sleuths of ISI and now a flimsy story created of hit and run accident. Being released shortly.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 15, 2020
पत्रकार आदित्य राज कौल ने बताया है कि दो भारतीय अधिकारी इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर थे जब उन्हें आईएसआई ने अगवा किया था। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तानी एजेंसी के अपराधों को छुपाने के लिए कहानी बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान उच्चायोग के दो पाकिस्तान अधिकारियों आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन पर जासूसी के आरोप लगने के बाद भारत ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया था। ये दोनों दिल्ली में वीजा विभाग में काम करते थे। इसके बाद पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से भारतीय अधिकारियों का पीछा किया जा रहा है।
भारत ने अत्यधिक निगरानी को लेकर विरोध भी दर्ज कराया था। माना जा रहा है कि अपने अधिकारियों के पकड़े जाने से बौखलाया पाक अब वहाँ काम कर रहे भारतीयों को फँसाने की फिराक में है।