Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयनिकाह के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तानी जफर ने 19 वर्षीय पत्नी को मार...

निकाह के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तानी जफर ने 19 वर्षीय पत्नी को मार डाला, सबूत मिटाने के एसिड भरे टब में रखा शव: गिरफ्तार

हयात के पिता अबू हयात और मां महफूजा अख्तर ने बताया था कि छह महीने पहले ही जफर के साथ रहने के लिए उसकी बेटी ने घर छोड़ दिया था। तब से उसके बारे में कुछ अता-पता नहीं था। वे लगातार अपनी अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

ऑस्ट्रेलिया में मेराज जफर नाम के एक 20 वर्षीय मुस्लिम ने अपनी 19 वर्षीय बीवी की हत्या कर दी और उसके शव को एसिड भरे बाथ टब में रख दिया। रविवार (30 जनवरी) को पश्चिमी सिडनी के उत्तरी पररामट्टा अपार्टमेंट में एसिड से भरे बाथटब में अर्निमा हयात मृत मिली थी। इसके बाद हत्या के आरोप में जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मेराज का एक पुराना मैसेज सामने आया है, जिसमें वह एक पॉकास्टर से अपने जीवन के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित करने की विनती कर रहा है।

मेडिकल की पढ़ाई कर रही हयात हाल ही में ऑस्ट्रेलिया आई थी और कुछ सप्ताह पहले ही जफर से शादी की थी। हयात के परिजन अपनी बेटी को लेकर लगातार चिंतित थे। कई दिनों से उसके बारे में जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस जब उसके फ्लैट में पहुँची तो वहाँ जफर नहीं मिला, लेकिन हयात का मृत शरीर एसिड से भरे एक बाथ टब में मिला था।

इस घटना के बाद पुलिस ने सोमवार (31 जनवरी) को जफर की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में सूचना देने को कहा था। इसके बाद जफर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और कोर्ट ने भी मंगलवार को उसे जमानत देने से मना कर दिया।

पुलिस का कहना है कि हयात का शव मिलने से 24 घंटे पहले उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या शनिवार को दोपहर से लेकर शाम 5 बजे के बीच की गई थी। जफर ने अपने अपने दो बेटरूम के फ्लैट में हत्या के बाद हयात के शव को गलाने के लिए एसिड में डाल दिया था, ताकि उसके अवशेषों को खत्म किया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जाँच चल रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि जफर ने हयात की हत्या क्यों की।

हयात के पिता अबू हयात और मां महफूजा अख्तर ने मंगलवार बताया था कि छह महीने पहले ही जफर के साथ रहने के लिए उसकी बेटी ने घर छोड़ दिया था। तब से उसके बारे में कुछ अता-पता नहीं था। वे लगातार अपनी अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

जफर के पड़ोसियों का कहना है कि उसने बताया था कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और उसकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है। वहीं, हयात बहुत अच्छी महिला और वह हमेशा खुश रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर म्यूजिक बताया करती थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -