Sunday, May 5, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयनिकाह के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तानी जफर ने 19 वर्षीय पत्नी को मार...

निकाह के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तानी जफर ने 19 वर्षीय पत्नी को मार डाला, सबूत मिटाने के एसिड भरे टब में रखा शव: गिरफ्तार

हयात के पिता अबू हयात और मां महफूजा अख्तर ने बताया था कि छह महीने पहले ही जफर के साथ रहने के लिए उसकी बेटी ने घर छोड़ दिया था। तब से उसके बारे में कुछ अता-पता नहीं था। वे लगातार अपनी अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

ऑस्ट्रेलिया में मेराज जफर नाम के एक 20 वर्षीय मुस्लिम ने अपनी 19 वर्षीय बीवी की हत्या कर दी और उसके शव को एसिड भरे बाथ टब में रख दिया। रविवार (30 जनवरी) को पश्चिमी सिडनी के उत्तरी पररामट्टा अपार्टमेंट में एसिड से भरे बाथटब में अर्निमा हयात मृत मिली थी। इसके बाद हत्या के आरोप में जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मेराज का एक पुराना मैसेज सामने आया है, जिसमें वह एक पॉकास्टर से अपने जीवन के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित करने की विनती कर रहा है।

मेडिकल की पढ़ाई कर रही हयात हाल ही में ऑस्ट्रेलिया आई थी और कुछ सप्ताह पहले ही जफर से शादी की थी। हयात के परिजन अपनी बेटी को लेकर लगातार चिंतित थे। कई दिनों से उसके बारे में जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस जब उसके फ्लैट में पहुँची तो वहाँ जफर नहीं मिला, लेकिन हयात का मृत शरीर एसिड से भरे एक बाथ टब में मिला था।

इस घटना के बाद पुलिस ने सोमवार (31 जनवरी) को जफर की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में सूचना देने को कहा था। इसके बाद जफर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और कोर्ट ने भी मंगलवार को उसे जमानत देने से मना कर दिया।

पुलिस का कहना है कि हयात का शव मिलने से 24 घंटे पहले उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या शनिवार को दोपहर से लेकर शाम 5 बजे के बीच की गई थी। जफर ने अपने अपने दो बेटरूम के फ्लैट में हत्या के बाद हयात के शव को गलाने के लिए एसिड में डाल दिया था, ताकि उसके अवशेषों को खत्म किया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जाँच चल रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि जफर ने हयात की हत्या क्यों की।

हयात के पिता अबू हयात और मां महफूजा अख्तर ने मंगलवार बताया था कि छह महीने पहले ही जफर के साथ रहने के लिए उसकी बेटी ने घर छोड़ दिया था। तब से उसके बारे में कुछ अता-पता नहीं था। वे लगातार अपनी अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

जफर के पड़ोसियों का कहना है कि उसने बताया था कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और उसकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है। वहीं, हयात बहुत अच्छी महिला और वह हमेशा खुश रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर म्यूजिक बताया करती थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदू नेता की हत्या की साजिश में मौलवी अबु बक्र गिरफ्तार, विदेशी नंबर का कर रहा था इस्तेमाल: ‘हिंदू संगठन उड़ाते हैं नबी का...

सोहेल अबु बक्र तिमोल अपने पाकिस्तानी और नेपाली हैंडलर के संपर्क में था और खुद विदेशी नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

‘गौकशी के बारे में कोई सोचेगा, तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार पहले खुल जाएँगे, गौहत्या बाद में करेगा’: आँवला में दहाड़े यूपी के...

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। माफिया-गुंडों का राम नाम सत्य करना हमारी जिम्मेदारी है, जो कानून से खेलेगा सीधा ऊपर जाएगा।'

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -