इजरायल ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण अपनी देश की सीमाओं को विदेशी नागरिकों के लिए बंद कर दिया है। लेकिन, यहूदी देश ने साफ़ कर दिया है कि वहाँ होने वाले ‘मिस यूनिवर्स पेजेंट’ कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ये कार्यक्रम इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित लाल सागर के पास रिसॉर्ट शहर एलिअट में आयोजित किया जाना है। ये इलाका जॉर्डन के नजदीक पड़ता है। दुनिया भर की कई महिलाएँ इस कार्यक्रम के लिए इजरायल आने वाली हैं।
इजरायल के पर्यटन मंत्री योएल रजवाज़ोव ने रविवार (28 नवंबर, 2021) को इन प्रतिभगियों को राहत देने की घोषणा की। जबकि इससे एक दिन पहले ही विदेशी नागरिकों के लिए एंट्री बंद करने का ऐलान किया गया था। हालाँकि, इन प्रतिभागियों को कोविड-19 से जुड़े सभी मेडिकल व शासकीय दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और प्रत्येक 2 दिन में इनका PCR टेस्ट भी कराया जाएगा। रविवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री रजवाज़ोव ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “ये एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका प्रसारण 174 देशों में होना है। ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है। एक ऐसा आयोजन, जिसकी एलिअट शहर को काफी ज़रूरत भी है। वेवर्स कमिटी का प्रयोग कर के हम ऐसे कार्यक्रम करा सकते हैं। हमारा देश इसके लिए पहले से प्रतिबद्ध रहा है, इसीलिए इसे रद्द नहीं किया जा सकता है।” इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा था कि देश को अंदर खुला रखने के लिए बाहर से आने वालों पर रोक लगानी होगी।
The 70th Miss Universe, which will be held in Eliat, Israel on Dec. 13 (Philippine time), will still push through as planned. #MissUniverse2021 👑 https://t.co/wI0moQoloG
— PhilSTAR L!fe (@philstarlife) November 28, 2021
12 दिसंबर, 2021 को पहली बार इजरायल में ‘मिस यूनिवर्स पेजेंट’ प्रतियोगिता का आयोजन होना है। ओमिक्रॉन कोविड-19 वैरिएंट के कारण मध्य-पूर्वी देश ने पहले तो दक्षिण अफ्रीका के 7 देशों के नागरिकों की एंट्री बैन की थी, जिसके बाद सभी विदेशी नागरिकों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई। इस वैरिएंट के पास 32 म्यूटेशंस हैं, जो पिछले किसी भी कोरोना वायरस से काफी ज्यादा है। इजरायल में इसके दो मामले पहले ही आ चुके हैं। नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने ‘मिस साउथ अफ्रीका आर्गेनाईजेशन’ से समर्थन वापस ले लिया था, क्योंकि उसने इजरायल में हो रहे इस समारोह का बहिष्कार करने से इनकार कर दिया था।