पाकिस्तान में 14 अगस्त 2021 को एक महिला टिकटॉकर के साथ सैकड़ों लोगों द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि जब वह अपने कुछ साथियों के साथ वीडियो बना रही थी तब तकरीबन 300-400 लोगों ने हमला कर दिया।
घटना लाहौर के ग्रेटर इक़बाल पार्क की है। लॉरी अड्डा पुलिस स्टेशन में टिकटॉकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपने 6 साथियों के साथ आज़ादी दिवस (14 अगस्त 2021) के दिन मीनार-ए-पाकिस्तान के नजदीक टिकटॉक वीडियो बना रही थी। इसी दौरान करीब 300-400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। महिला ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ वहाँ से बचकर निकलने की कोशिश की लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वे सफल नहीं हो सके।
घटना के बारे में बताते हुए महिला ने कहा कि हमला करने वाले लोगों की भीड़ उसे धक्का दे रही थी और खींच रही थी और उसे हवा में उछाला जा रहा था। महिला ने बताया कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए थे, साथ ही उसकी अँगूठी और कानों की बालियाँ भी छीन ली गईं। इसके अलावा महिला के साथियों पर भी हमला किया गया और उनमें से एक का मोबाइल फोन और लगभग 15,000 रुपए भी छीन लिया गया।
महिला टिकटॉकर के साथ पाकिस्तान में हुई इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिस पर भीड़ में शामिल लोगों की जमकर आलोचना हुई। शिरीन असद नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं जिस दर्द और गुस्से में हूँ उसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। जानवर भी इन लोगों (हमला करने वाली भीड़) से बेहतर होते हैं और मैं उनसे प्यार भी करती हूँ। आप कह सकते हैं कि ये वही लोग हैं जो कहते हैं कि यह एक इस्लामिक मुल्क है और तालिबान का जश्न मनाते हैं।”
TW
— Shireen Asa’ad (@ShireenAijaz) August 17, 2021
I don’t have words to describe the anger & pain that I’m in. even animals are far better and I love them but these ppl are assholes you can say These are the same ppl that say this is the Islamic nation and are celebrating talibans.
یہ ہے اس قوم کا اصل چہرا ،وحشی درندے pic.twitter.com/3ynGDBXaTH
हालाँकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस को संदिग्धों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है। पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और महिला के साथ बदसलूकी कर उसके सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।