Sunday, September 29, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइजरायल से रूस आया विमान, अल्लाहू अकबर के नारे लगाती भीड़ ने घेरा: यहूदियों...

इजरायल से रूस आया विमान, अल्लाहू अकबर के नारे लगाती भीड़ ने घेरा: यहूदियों की थी तलाश, एयरपोर्ट बंद

रनवे पर भीड़ के घुसने और विमान के घेरने के वीडियो भी वायरल हैं। इनमें नाबालिग बच्चे भी दिख रहे हैं। भीड़ को विमान में सवार यहूदियों की तलाश थी।

‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते एक भीड़ के रनवे पर घुस जाने के कारण रूस के दागेस्तान के एक एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। रनवे पर घुसकर भीड़ ने इजरायल से आए एक विमान को घेर लिया। भीड़ को विमान में यहूदियों की तलाश थी।

इसके बाद एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बंद करना पड़ा। सुरक्षा बलों के एयरपोर्ट को घेर कर हालात पर काबू पाया। रविवार (29 अक्टूबर 2023) की इस घटना में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस विमान को भीड़ ने घेरा था वह रूस की रेड विंग्स फ्लाइट का था। यह तेल अवीव से आया था। मॉस्को जा रहे इस विमान को थोड़ी देर के लिए माखचकाला एयरपोर्ट पर रुकना था। इस बीच किसी ने हवाई अड्डे पर दर्जनों यहूदियों की मौजूदगी की खबर फैला दी। खबर वायरल होने के साथ ही ‘नारा ए तकबीर’ और ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए भीड़ रनवे तक पहुँच गई।

इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में तोड़फोड़ करती भीड़ के अलावा हवाई जहाज के पंखों पर खड़े उपद्रवी दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ यहूदियों को मार डालने के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर खोज रही थी। इनके हाथों में फिलिस्तीन के झंडे भी दिखाई दे रहे थे। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी इन्हें रोक पाने में असफल थे।

इस अफरातरफी के बीच एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने जहाजों का परिचालन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया। घटना की सूचना पर रूसी सुरक्षा बलों की टुकड़ी एयरपोर्ट पर पहुँची और हालत को काबू किया। लगभग 2 घंटे बाद विमानों का परिचलन फिर शुरू हो पाया। अब तक इस घटना में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों में रूसी पुलिस के अधिकारी और आम नागरिक शामिल हैं।

वायरल वीडियो के मुताबिक हमलावरों में नाबालिग बच्चे भी थे। वे भी यहूदियों को मार डालने की नीयत से आए थे। विमान में सवार सभी इजरायली सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इजरायल के विदेश मंत्रालय ने रूस से अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया है साथ ही हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद भी जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -