अपने आगामी अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ़्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा 20 अन्य नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। मोदी के विदेश दौरे की घोषणा करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने यह जानकारी दी। 21 सितंबर की दोपहर से 27 सितंबर तक चलने वाले इस दौरे में वह दो अमेरिकी शहरों न्यूयॉर्क और टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में मौजूद होंगे। इसी दौरे का अंग भारतीयों और भारतवंशियों के साथ उनकी मुलाकात का कार्यक्रम ‘Howdy Modi’ भी होगा।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: Prime Minister Narendra Modi will make a visit to the US from the late afternoon of 21 September until the forenoon of 27 September. And the two cities on his itinerary are Houston in Texas and then in New York. pic.twitter.com/cEiecYLvYI
— ANI (@ANI) September 19, 2019
Foreign Secretary Vijay Gokhale: The Prime Minister also, at the moment, intends to have about 20 other leader level bilateral meetings, including the meeting with US President Donald Trump. pic.twitter.com/8lAN5sOVyg
— ANI (@ANI) September 19, 2019
2014 के बाद UN महासभा को संबोधन
इसी दौरान मोदी संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी सदस्य संस्था संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके पहले उन्होंने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर सभा को सम्बोधित किया था, जिसकी उस समय बहुत चर्चा हुई थी।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: On 27th of September, the Prime Minister will address the United Nations General Assembly. This will be the fist time the Prime Minister will address the General Assembly in the high level segment after 2014. pic.twitter.com/T3FKBZwIna
— ANI (@ANI) September 19, 2019
गाँधी जयंती होगी संयुक्त राष्ट्र में, महासचिव से लेकर कोरिया-जमैका के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे शामिल
गोखले ने जानकारी दी कि 24 सितंबर को गाँधी जी की आगामी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मोदी की मौजूदगी में संयुक्त राष्ट्र में विशेष समारोह होगा। कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने ‘Leadership matters: Relevance of Gandhi in contemporary times’ नामक समारोह में शामिल होने के लिए हामी भरी है। इनमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ऍन्तोनिओ गुतेरेश के अलावा सिंगापुर, कोरिया, न्यूज़ीलैंड आदि के राष्ट्राध्यक्षों के भी शमिल होने की उम्मीद है।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: We are delighted that the Prime Minister will be joined by some heads of govt, these include President of the Republic of Korea, PM of Singapore, PM of New Zealand, PM of Bangladesh, PM of Jamaica as well as the UN Secretary General. https://t.co/AIWPGOcecR
— ANI (@ANI) September 19, 2019
22 को ‘Howdy Modi’
22 को मोदी भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे। इस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी आएँगे, जो इस बार अपने पुनर्निर्वाचन के लिए भारतवंशी अमेरिकियों पर नज़र टिकाए हैं। ट्रम्प ने कश्मीर मामले पर भी पाकिस्तान के सुर में बात करने और पाकिस्तान के पक्ष में ‘गैर-हस्तक्षेप’ की नीति को पलटते हुए इस बार भारत के रुख के समर्थन में कश्मीर-विवाद को ‘दोनों देशों का आपसी मसला’ और जम्मू-कश्मीर से 370 हटा कर पूर्ण विलय को भारत का आंतरिक मुद्दा करार दिया है।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: On the 22nd of September, the highlight would be the Prime Minister’s address to the Indian community. We are delighted that President Trump will also be there. https://t.co/o0VB84kcqL
— ANI (@ANI) September 19, 2019