Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय151 की मौत, 150 घायल: दक्षिण कोरिया की हैलोवीन पार्टी में जुटे थे 1...

151 की मौत, 150 घायल: दक्षिण कोरिया की हैलोवीन पार्टी में जुटे थे 1 लाख लोग, अचानक भगदड़ मची, कइयों को हार्ट-अटैक आया

2 वर्षों के बाद कोविड के प्रतिबंध हटने के बाद यह दक्षिण कोरिया का पहला बड़ा सामूहिक कार्यक्रम था। मौत की वजहों में दम घुटना और हार्ट अटैक जैसी वजहें सामने आना बताई जा रहीं हैं। माना जा रहा है कि हादसे के दौरान भीड़ में लगभग 1 लाख लोग मौजूद थे।

दक्षिण कोरिया (South Korea) में हैलोवीन (Halloween) पार्टी के दौरान मची भगदड़ में लगभग 151 लोगों के मौत की खबर आ रही है। यह घटना तब हुई जब भीड़ एक तंग गली से गुजर रही थी। इसी भगदड़ में लगभग डेढ़ सौ लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। राहत व बचाव कार्यों में लगे कोरियाई प्रशासन को अभी मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। घटना शनिवार (29 अक्टूवर 2022) की बताई जा रही है। भारत के विदेश मंत्री ने इस हादसे पर दुःख जताया है।

घटना दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) के इटावन क्षेत्र की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गलियों में बेसुध पड़े लोग दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वहाँ अफरातफरी के माहौल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों की जान बचाने का प्रयास करते हुए भी देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा है जो सम्भवतः हैलोवीन कार्यक्रम के दौरान बजाया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरियाई समय के रात लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर भीड़ बढ़ने के चलते यह भगदड़ मची। गलियाँ तंग होने के चलते पुलिस को बचाव कार्यों में समस्या आई। आगे भगदड़ होने के बाद भी पीछे से भीड़ बढ़ती आ रही थी जिसके चलते स्थिति और विकट हुई। भीड़ में कई लोगों ने हैलोवीन की पोशाक पहन रखी थी। मृतकों और घायलों की पहचान कराने के प्रयास चल रहे हैं। भीड़ में अधिकतर युवा शामिल थे जिनकी उम्र 20 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है।

2 वर्षों के बाद कोविड के प्रतिबंध हटने के बाद यह दक्षिण कोरिया का पहला बड़ा सामूहिक कार्यक्रम था। मौत की वजहों में दम घुटना और हार्ट अटैक जैसी वजहें सामने आना बताई जा रहीं हैं। माना जा रहा है कि हादसे के दौरान भीड़ में लगभग 1 लाख लोग मौजूद थे।

राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक एमरजेंसी मीटिंग बुलाई और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि वह घटना के कारणों की जाँच कर रही है। देश भर से 400 एमरजेंसी वर्कसर बुलाए गए हैं। 140 वाहन की मदद से पीड़ितों को संभव इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जा रहा हैं। हालात ऐसे हैं कि कुछ अस्पताल जा पा रहे हैं और कुछ बीच में ही दम तोड़ रहे हैं।

भारत ने हादसे पर जताया दुःख

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे पर दुःख जताया है। 30 अक्टूबर 2022 को किए गए ट्वीट में उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना प्रकट की है। इसी के साथ उन्होंने दुःख की इस घड़ी में भारत के कोरिया के साथ मजबूती से खड़े रहने का आश्वासन दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -