जहाँ भारत में विपक्षी दल अक्सर हार के बाद EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर ठीकरा फोड़ते रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में आवाज़ उठ रही है कि अगर वहाँ EVM से चुनाव होते तो इतनी धाँधली नहीं होती। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर EVM से चुनाव होते तो फिर चुनाव की सारी गड़बड़ियों का समाधान मात्र एक घंटे में हो जाता। इमरान खान फ़िलहाल जेल में बंद हैं। वो ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI)’ राजनीतिक पार्टी के संस्थापक हैं।
अदियाला जेल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही। वो अल-कादिर ट्रस्ट केस में फँसे हुए हैं, जिसमें उनकी बीवी बुशरा भी आरोपित हैं। PTI ने भी सोशल मीडिया पर इमरान खान का ये बयान प्रकाशित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव में EVM का इस्तेमाल किया गया होता तो एक घंटे में धाँधली की सारी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कुछ राजनीतिक दलों और ‘व्यवस्था’ के साथ मिल कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग को चुनाव में इस्तेमाल नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, जिन्होंने आम चुनावों में जनमत की चोरी की। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी को 3 करोड़ वोट्स मिले, जबकि बाकी की 17 राजनीतिक पार्टियों को मिला कर इतने ही वोट मिले। पाकिस्तान में अब PTI समर्थक EVM से चुनाव कराए जाने की माँग कर रहे हैं।
Imran Khan says all poll rigging would have been solved if Pakistan had EVMs
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/9ePlt21RnR#ImranKhan #PakistanElections #EVM pic.twitter.com/RpI77pHhoT
वहीं भारत में कई राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारें हैं, फिर भी वो EVM को भला-बुरा कहते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज़ में इसका जवाब देते हुए कहा, “अधूरी हसरतों को इल्जाम हर बार हम पर ही लगाना ठीक नहीं, बफर खुद से नहीं होती और खता ईवीएम की कहते हो। और बाद में जब परिणाम आता है तो उसपे कायम भी नहीं रहते हो।” उन्होंने बताया कि अब तक 40 बार सुप्रीम कोर्ट इससे संबंधित याचिकाओं को ख़ारिज कर चुका है।