जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के नेता और सेना ही बौखलाए हुए नहीं है। कुछ खिलाड़ी भी हिले हुए हैं। इनमें डॉन दाऊद इब्राहिम के समधी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का नाम महत्वपूर्ण है। पूर्व में भारत पर हमले को लेकर बड़बोलापन दिखा चुके मियांदाद अब हाथ में तलवार लेकर लहराते नजर आए हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं- जब बल्ले से छक्का मार सकता हूॅं तो इससे इंसान क्यों नहीं मार सकता। वे कह रहे हैं, “कश्मीरी भाइयों फ़िक्र ना करो, हम आपके साथ हैं। मेरे पास बल्ला भी है छक्का मारा था अब ये (तलवार) चलेगा। जब बल्ले से छक्का मार सकता हूँ तो इससे (तलवार) से इंसान क्यों नहीं मार सकता।” यह वीडियो कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में हुए हालिया प्रदर्शन का बताया जा रहा है।
Jab main balay se chaka maar sakta hoon tu iss (talwar) se insaan kion nahin maar sakta: Miandad.
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 31, 2019
Discuss. pic.twitter.com/CAPWJsJ2oN
पिछले दिनों मियांदाद और एक अन्य क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एलओसी का दौरा करने की बात कही थी। अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रोपगेंडा का समर्थन करते हुए मियांदाद ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा था, “हम वहॉं जाएँगे और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।”
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के हाथों कूटनीतिक हार झेल चुका पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है और परमाणु युद्ध की धमकी भी दे रहा है। पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर विश्व से मदद की गुहार लगाई और संयुक्त राष्ट्र से भी संपर्क किया। लेकिन पाकिस्तान को मुँह की खाना पड़ी। सभी ने इस मुद्दे को द्विपक्षीय करार देते हुए टिप्पणी से इनकार कर दिया। G-7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने ही साफ कर दिया कि कश्मीर का मुद्दा भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है और इसमें वो किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।