पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पाकिस्तान की पुलिस ने घसीट कर जेल के अंदर डाल दिया। यह पूरा वाकया कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। शाह महमूद कुरैशी इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। उसने सोमनाथ मंदिर को गिराने की कसम खाई थी।
शाह महमूद कुरैशी, इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इन्साफ के उपाध्यक्ष भी हैं। इस समय पाकिस्तान की फ़ौज इमरान खान की पार्टी और नेताओं पर दमनचक्र चला रही है। शाह महमूद कुरैशी को जेल में फेंकने का वीडियो भी सामने आया है।
Former Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi being mistreated by police officers as he was stating his rights. This is absolutely shameful, disgusting conduct by those who get paid by us! pic.twitter.com/ZVNtnqN0jS
— PTI (@PTIofficial) December 27, 2023
जानकारी के अनुसार, पूर्व पाकिस्तानी विदेशी मंत्री रावलपिंडी की अडियाला जेल में साइफर केस में बंद हैं। इस साइफर का सम्बन्ध अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत और पाकिस्तानी सरकार के बीच बातचीत से है जिसे कथित तौर पर शाह महमूद कुरैशी ने लीक किया था।
शाह महमूद कुरैशी 27 दिसम्बर, 2023 को अडियाला जेल के बाहर इसी मामले में जमानत पा कर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच जेल के पुलिसवालों ने उन्हें बोलने से रोक दिया और जब शाह महमूद नहीं माने तो उन्हें पुलिसवाले पकड़ कर उठा ले गए। इस दौरान शाह महमूद कुरैशी चिल्लाते रहे। कुरैशी को जमानत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर दुबारा जेल में बंद कर दिया गया। शाह महमूद को घसीटा भी गया। कुरैशी को किस मामले में दुबारा गिरफ्तार किया गया यह भी नहीं बताया गया। कुरैशी ने खुद पर राजनीति के कारण एक्शन लिए जाने का आरोप लगाया है।
शाह महमूद कुरैशी 2018 से 2022 के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे और भारत तथा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी उलटे सीधे बयान देते रहते थे। अगस्त 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भी उन्होंने काफी अनाप-शनाप बयान दिए थे।
शाह महमूद ने एक बार हिंदुत्व को खतरा बता दिया था तो वहीं एक दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को पाकिस्तानी एयरस्पेस नहीं देने का ऐलान किया था। उनके बयानों की वजह से ही सऊदी अरब और अन्य अरब देश पाकिस्तान से दूर हो गए थे। कुरैशी ने तालिबान को भी शांतिपूर्ण संगठन बता दिया था।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वह महमूद गजनवी की तरह सोमनाथ मंदिर को गिराने की बात करते हैं। वीडियो में कुरैशी ने खुद को महमूद गजनवी का वंशज बताते हुए गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर (somnath temple) को गिराने की बात कर रहे हैं।
Some jokes keep writing themselves: pic.twitter.com/c34jxyxuNw
— Naila Inayat (@nailainayat) October 2, 2020
इमरान खान की सरकार अप्रैल 2022 में सेना ने पाकिस्तान से बाहर कर दी थी और अब इमरान खान समेत उनकी तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी (PTI) के नेताओं को पकड़ पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है। शाह महमूद कुरैशी PTI के बड़े नेताओं में से एक थे इसलिए उन्हें भी जेल में डाला गया है।