पाकिस्तान के लाहौर के जौहर कस्बे में जबरदस्त धमाका हुआ है। इसमें एक पुलिसकर्मी सहित 2 लोगों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट एहसान मुमताज हॉस्पिटल के पास हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह धमाका मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के घर के पास हुआ है। हालाँकि अभी तक यह नहीं पता लगा है कि आतंकी हाफिज सईद घर पर था या नहीं।
#UPDATE | At least two people were killed and 17 others were injured in a blast outside a house in Lahore’s Johar town, reports Pakistan's ARY News
— ANI (@ANI) June 23, 2021
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, लाहौर में जहाँ धमाका हुआ है, वह एक रिहायशी इलाका है। चश्मदीदों का कहना है कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर यहाँ आया और उसे यहाँ खड़ी करके चला गया। बाद में बताया जा रहा है कि वह मोटरसाइकिल फट गई।
रिपोर्ट के अनुसार, सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। धमाके बाद पुलिस की टीमें और तमाम जाँच एजेंसियाँ भी घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए हैं। कई वाहनों को भी नुकसान पहुँचा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके को लेकर लाहौर के अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैस एक्सप्लोजन भी हो सकता है या कोई अन्य वजह भी हो सकती है। हालाँकि अभी तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं, पाकिस्तानी पंजाब के चीफ मिनिस्टर उस्मान बुजदार ने आईजी को घटना की जाँच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ब्लास्ट में घायल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।