इमरान खान (Imran Khan) की जगह शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) के प्रधानमंत्री बनने के बावजूद पाकिस्तान के मंत्रियों पर छींटाकशी का सिलसिला थम नहीं रहा है। शरीफ सरकार में योजना मंत्री अहसान इकबाल (Ashan Iqbal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी रेस्त्रां में एक परिवार उनसे उलझकर ‘चोर-चोर’ कहता है।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल इस्लामाबाद-लाहौर हाईवे पर स्थित रेस्त्रां में गए थे। वहाँ किसी बात पर एक ही परिवार के कुछ लोग उनसे उलझ गए। बात आगे बढ़ी तो परिवार के सदस्य मंत्री को ‘चोर-चोर’ कहकर बुलाने लगे।
अहसान इकबाल ने इस घटना का जिक्र अपने सोशल मीडिया साइट पर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे परिवार पर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज कराएँगे, क्योंकि इमरान खान नफरत की राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने अपने फॉलोअरों के दिमाग में जहर भर दिया है।
I would not seek criminal charges against PTI supporters who heckled me at a restaurant, as women and children were part of the group. IK has poisoned minds of his followers from Hitler’s playbook. Intolerance much bigger threat than any other threat. https://t.co/gaJtz7BTIe
— Ahsan Iqbal (@betterpakistan) July 10, 2022
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की रावलपिंडी जिला ईकाई ने इस इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। इस घटना की पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
After watching federal Minister Ahsan Iqbal at McDonalds, people started chanting 'Chor, Chor'…..
— PTI Rwp Official (@PTIOfficialRWP) July 8, 2022
These crooks have left no respect from public. #چور_کا_عوامی_احتساب#PunjabKaptaanKa pic.twitter.com/6Ur9cQSyhh
कहा जाता है कि इस वीडियो को सबसे पहले PTI झेलम के जिला महासचिव फराज चौधरी ने शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अदालतें अहसान इकबाल जैसे लोगों को हिसाब देंगी या नहीं, जनता उन्हें हर शहर के चौक पर हिसाब देगी।”
इससे पहले अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अपनी तीन दिवसीय सऊदी अरब (Saudi Arabia) की यात्रा के दौरान भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। मदीना में मस्जिद-ए-नबावी से गुजर रहे प्रतिनिधिमंडल को देखते ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने ‘चोर-चोर, भिखारी-भिखारी’ चिल्लाना शुरू कर दिया था।
"Chor! Chor!": Prime Minister Shehbaz Sharif and his delegation were bombarded by chants of "thieves" and "beggars" hurled at them by some “frustrated” Pakistanis as they arrived in Madina.
— The Express Tribune (@etribune) April 28, 2022
For more, visit: https://t.co/EzdbYGuTya #etribune #news #shehbazsharif #madina pic.twitter.com/TvYQS6MGtZ
इसके बाद राजधानी इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Ex-PM Imran Khan) के समर्थक और पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी को पीट दिया गया था। शहबाज शरीफ की पार्टी PML-N के समर्थकों का कहना था कि मदीना में जो कुछ हुआ, वो इमरान खान की पार्टी के इशारे पर किया गया था।
बता दें कि इमरान खान शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और उसे वह ‘चोर सरकार’ कहते हुए बयान करते हैं। इमरान शुरू से ही आरोप लगाते रहे हैं कि शहबाज शरीफ विदेशी ताकतों की मदद से उन्हें सत्ता से बेदखल प्रधानमंत्री बने हैं।