पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो लंदन का है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के समर्थक मरियम के खिलाफ नारा लगा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरियम लंदन के एक कॉफी शॉप में गईं थीं कि तभी पाकिस्तानियों ने उन्हें वहाँ घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देख सकते हैं कि चारों ओर से घिरीं मरियम को लोग चोरनी तक बोल रहे हैं, लेकिन पाक मंत्री नारेबाजी का कोई जवाब नहीं देतीं। वह अपना फोन चलाती रहती हैं और वीडियो भी बनाती हैं।
इस घटना के बारे में पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन‘ ने रिपोर्ट को प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने मरियम की तारीफ करते हुए लिखा कि मंत्री ने बहुत ही शांति व संयम से इस स्थिति को संभाला। इसके अलावा घटना की वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने भी शेयर की है।
She braved it with aplomb. The shame is for the harassers. The trend will be irresistible for others. It is only a matter of time before PTI women or Imran himself face the same situation. I will condemn it even then but with the reminder that what goes around comes around. pic.twitter.com/UA61Co7Tim
— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) September 25, 2022
एक अन्य वीडियो में मरियम को बीच सड़क पर ‘चोरनी, चोरनी’ कहते हुए सुना जा सकता है। ये वीडियो मरियम के कॉफी हाउस में घुसने से पहले की है। इसमें दिख रहा है कि मरियम के आगे-पीछे उग्र भीड़ उनका पीछा कर रही है। वहीं एक महिला उनको कह रही है,
“देखो ये मरियम औरंगजेब है, जो टेलीविजन पर बैठ कर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इसके सिर पर दुपट्टा नहीं है। ये चोरों की सरदारनी है। चोरनी, चोरनी। पाकिस्तान को लूटकर खा गए। पाकिस्तानियों का पैसा खाकर सेंट्रल लंदन में घूम रही है। पाकिस्तानियों का खून चूसकर, यहाँ फिर रहे हैं ये। लानत है इस पर।”
इसके बाद मरियम के पीछे आ रही भीड़ ने उनके खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए।
Overseas Pakistani welcomed own Pakistani minister Mariyam Aurangzeb.
— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) September 26, 2022
Pakistanis are showing their real identity even in overseas. 😂😂😂😂 pic.twitter.com/IRgyVrw9VD
वहीं, इस घटना को लेकर मरियम ने कहा, “इमरान खान की नफरत और विभाजनकारी राजनीति का हमारे भाइयों और बहनों पर जहरीला प्रभाव पड़ा है, यह देखकर काफी दुख हुआ।” हम इमरान खान की जहरीली राजनीति का मुकाबला करने और लोगों को एक साथ लाने के लिए अपना काम जारी रखेंगे।”
. We found Maryam Aurangzeb Chorni
— Irfan Ullah Afridi (@IrfanUl36775789) September 25, 2022
Lanat #Shameful #Shameless #Shame #امپوررٹڈ_حکومت_نامنظور #audioleak pic.twitter.com/Tr7QUVAwZq
बताया जा रहा है कि लंदन में मरियम के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग पाकिस्तान में बाढ़ के कारण मची तबाही से बेहद दुखी थे। इसी कारण उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना की और वहाँ कि सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।