Monday, June 16, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'दुपट्टा तक सिर पर नहीं है, पाकिस्तान को लूटकर खा गई' : लंदन में...

‘दुपट्टा तक सिर पर नहीं है, पाकिस्तान को लूटकर खा गई’ : लंदन में PAK मंत्री मरियम के पीछे पड़ी भीड़, लगे- ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे; Video

पाकिस्तानी मंत्री मरियम लंदन के एक कॉफी शॉप में गईं थीं कि तभी पाकिस्तानियों ने उन्हें वहाँ घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देख सकते हैं कि चारों ओर से घिरीं मरियम को लोग चोरनी तक बोल रहे हैं, लेकिन पाक मंत्री नारेबाजी का कोई जवाब नहीं देतीं।

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो लंदन का है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के समर्थक मरियम के खिलाफ नारा लगा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरियम लंदन के एक कॉफी शॉप में गईं थीं कि तभी पाकिस्तानियों ने उन्हें वहाँ घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देख सकते हैं कि चारों ओर से घिरीं मरियम को लोग चोरनी तक बोल रहे हैं, लेकिन पाक मंत्री नारेबाजी का कोई जवाब नहीं देतीं। वह अपना फोन चलाती रहती हैं और वीडियो भी बनाती हैं।

इस घटना के बारे में पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन‘ ने रिपोर्ट को प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने मरियम की तारीफ करते हुए लिखा कि मंत्री ने बहुत ही शांति व संयम से इस स्थिति को संभाला। इसके अलावा घटना की वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने भी शेयर की है।

एक अन्य वीडियो में मरियम को बीच सड़क पर ‘चोरनी, चोरनी’ कहते हुए सुना जा सकता है। ये वीडियो मरियम के कॉफी हाउस में घुसने से पहले की है। इसमें दिख रहा है कि मरियम के आगे-पीछे उग्र भीड़ उनका पीछा कर रही है। वहीं एक महिला उनको कह रही है,

“देखो ये मरियम औरंगजेब है, जो टेलीविजन पर बैठ कर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इसके सिर पर दुपट्टा नहीं है। ये चोरों की सरदारनी है। चोरनी, चोरनी। पाकिस्तान को लूटकर खा गए। पाकिस्तानियों का पैसा खाकर सेंट्रल लंदन में घूम रही है। पाकिस्तानियों का खून चूसकर, यहाँ फिर रहे हैं ये। लानत है इस पर।”

इसके बाद मरियम के पीछे आ रही भीड़ ने उनके खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए।

वहीं, इस घटना को लेकर मरियम ने कहा, “इमरान खान की नफरत और विभाजनकारी राजनीति का हमारे भाइयों और बहनों पर जहरीला प्रभाव पड़ा है, यह देखकर काफी दुख हुआ।” हम इमरान खान की जहरीली राजनीति का मुकाबला करने और लोगों को एक साथ लाने के लिए अपना काम जारी रखेंगे।”

बताया जा रहा है कि लंदन में मरियम के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग पाकिस्तान में बाढ़ के कारण मची तबाही से बेहद दुखी थे। इसी कारण उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना की और वहाँ कि सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो पूछ रहे थे सिंधु का पानी पाकिस्तान जाने से रोकोगे कैसे, उनको 113 किमी लंबी नहर से जवाब देगी मोदी सरकार: चिनाब से...

सिंधु और उसकी सहायक नदियाँ रावी, व्यास, चिनाब और सतलुज के पानी का फायदा जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी मिलेगा। मोदी सरकार का एक्शन प्लान तैयार

‘पेचकसबाजी’ पर तंज कसने वालों को ‘मेक इन इंडिया’ का करारा जवाब, अब भारत में बने स्मार्टफोन के पार्ट भी देसी: रिपोर्ट में बताया-...

भारत में बनने वाले एप्पल के स्मार्टफोन में लगने वाले 20% से अधिक पार्ट देश में ही बन रहे हैं। सैमसंग ने भी यह उपलब्धि हासिल की है।
- विज्ञापन -