प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पाकिस्तान के नेशनल डे (23 मार्च) पर इमरान खान को बधाई देते हुए पत्र भेजा था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को बधाई संदेश का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, ”दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर विवाद समेत सभी बकाया मुद्दों को हल करना जरूरी है।”
Pakistan PM Imran Khan writes to PM Narendra Modi in reply to the latter’s greetings on Pakistan Day. Writes that durable peace & stability in South Asia is contingent upon resolving all outstanding issues b/w India-Pakistan, in particular, Jammu & Kashmir dispute: Pakistan media
— ANI (@ANI) March 30, 2021
उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ता चाहते हैं। रचनात्मक बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल का निर्माण जरूरी है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में सुधार के जो संकेत मिले थे वो और पुख्ता हो गए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने इमरान खान को पत्र लिख कर दोनों देशों के अच्छे संबंधों की कामना भी की थी। मोदी ने इमरान खान को लिखा, ”पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं पाकिस्तान की अवाम को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ। एक पड़ोसी देश के तौर पर भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते की इच्छा रखता है। इसके लिए भरोसा और आतंकवाद एवं आक्रमकता से मुक्त माहौल बेहद जरूरी है।”
पीएम मोदी ने लिखा कि मान्यवर, मानवता के इस बेहद कठिन काल में मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को कोविड-19 महामारी से निपटने की शुभेच्छा देना चाहूँगा।
गौरतलब है कि हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत और इस्लामाबाद के बीच शांति स्थापित होती है तो इससे नई दिल्ली को संसाधन संपन्न मध्य एशिया तक पहुँचने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान के पीएम ने दावा किया कि वर्ष 2018 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए काफी कदम उठाए, लेकिन दिल्ली से उन्हें कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।