पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘आप कूटनीति’ शुरू की है। जानने वाली बात ये है कि ये ‘आम डिप्लोमेसी’ भारत के साथ नहीं है, बल्कि भारत के विपक्षी दलों के नेताओं के साथ है। I.N.D.I. गठबंधन के 7 ‘ख़ास’ सांसदों को पाकितान की तरफ से मीठे-मीठे और पके हुए आम भेजे गए हैं। ये आम पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से भेजे गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी आम का इस्तेमाल कूटनीति के लिए होता रहा है, बांग्लादेश की PM रहीं शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर साल आम भिजवाती थीं।
जिन 7 सांसदों को आम भेजा गया है, वो ये हैं – कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर, माफिया मुख़्तार अंसारी का भाई अफजाल अंसारी, देश के सबसे महँगे वकीलों में से एक कपिल सिब्बल, दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम मोहिब्बुलाह नदवी, BHU में ‘इस्लामिक स्टडीज’ का कोर्स शुरू करने की माँग करने वाले जियाउर रहमान बर्क और पूर्व सांसदों चौधरी मुनव्वर हसन और बेगम तबस्सुम हसन की बेटी इकरा। इन सभी को पाकिस्तान ने आम भेजे हैं।
राहुल गाँधी केरल के वायनाड से सांसद हैं। वहीं ब्रिटिश इंडिया पर कई किताबें लिख चुके शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से कॉन्ग्रेस सांसद हैं। मोहिब्बुलाह नदवी रामपुर, जियाउर रहमान बर्क सम्भल और इकरा हसन कैराना से सांसद हैं। देश के HRD मंत्री रहे कपिल सिब्बल पहले कॉन्ग्रेस में थे, लेकिन अब वो भी समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। मऊ से विधायक रहे मुख़्तार अंसारी की जेल में मौत के बाद अफजाल अंसारी सहानुभूति लहर में फिर से गाजीपुर से MP बना।
#WATCH | Pak High Commission sends mangoes to 7 MPs including Rahul Gandhi and Kapil Sibal
— Republic (@republic) August 7, 2024
.
.
.#INDI #Pakistan #Congress #breakingnews #rahulgandhi #republictvlive #kapilsibal pic.twitter.com/yAHEAv1Pk8
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इस ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ पर निशाना साधते हुए कहा, “जिनका प्रेम जहाँ पर है, वहाँ से आम आएँगे। कुछ लोगों को उत्तर प्रदेश के आम का स्वाद अच्छा नहीं लगता था, खोट नज़र आता था। एक नेता जब दक्षिण भारत से चुनाव जीत कर आए तब भी उन्हें उत्तर भारत के लोगों में खोट नज़र आता था और आज भी उत्तर प्रदेश के आम में मिठास उन्हें नज़र नहीं आती लेकिन पाकिस्तान के आम उनको कुछ ज़्यादा पसंद आ रहे हैं।”