पाकिस्तानी मूल की एक 18 वर्षीय लड़की की हत्या की आशंका जताई जा रही है क्योंकि उसने अपने ‘कजिन’ (चचेरे भाई) से शादी करने से मना कर दिया और लड़की की हत्या के संदेह में हैं उसी के पाकिस्तानी परिवार के सदस्य। घटना इटली की है, जहाँ पुलिस अब उसकी लड़की की तलाश कर रही है।
पाकिस्तानी मूल की समन अब्बास इटली के उत्तरी शहर नोवेलारा में रहती थी। समन के परिवार के सदस्यों ने उसकी शादी पाकिस्तान में ही समन के किसी कजिन से करने का फैसला किया लेकिन समन ने इसका विरोध कर दिया था।
कैराबिनियरी (Carabibieri) पुलिस के स्टेफानो बोव ने बताया कि समन अब्बास की संभावित हत्या में उसका परिवार, उसके अंकल और दो कजिन संदेह के दायरे में हैं और ऐसी संभावना है कि इन सभी ने मिलकर गंभीर अपराध को अंजाम दिया है। बोव ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस नहरों, कुओं और खेतों में समन की तलाश कर रही है।
मीडिया खबरों के मुताबिक समन ने पिछले साल दो बार पुलिस में अपने परिवार के सदस्यों की शिकायत की थी और समाज सेवी संगठनों की सहायता से वह नवंबर 2020 में शेल्टर होम भी चली गई थी। हालाँकि 11 अप्रैल को वह अपने घर वापस आ गई।
पुलिस 5 मई को समन के घर पहुँची लेकिन उन्हें वहाँ कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की आशंका बढ़ गई। जाँच में पता चला कि समन के परिवार के सदस्य बिना उसे अपने साथ लिए पाकिस्तान चले गए। समन अब्बास के घर के आसपास के कैमरों से ज्ञात हुआ कि 29 अप्रैल को समन के घर से 5 लोग फावड़ा, क्रोबार (एक प्रकार का वजन उठाने का औजार) और बाल्टी लेकर निकले और ढाई घंटे बाद लौटे। कैराबिनियरी पुलिस ने इन पाँचों के समन के परिवार के सदस्यों के रूप में पुष्टि की।