हाल ही में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक हिंदू मंदिर निर्माण को लेकर खूब विरोध हुआ। कई संगठनों और नेताओं ने इसे इस्लाम विरोधी करार दिया और भयावह नतीजों की चेतावनी तक दे डाली। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पाकिस्तान में मंदिर बनाने या बुतपरस्ती करने पर उसे खुद बम से उड़ाने की बात कहते हुए देखा जा सकता है।
पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन में इस वीडियो को ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कहता है –
“ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह। मैं अपने अल्लाह को हाजिर नाजिर जानते हुए अपनी कौम, अपने पाकिस्तान से एक अहद (वादा) करता हूँ कि अगर हमारी पाकिस्तान की धरती पर और इस सरजमीं पर किसी भी जगह बुतखाना या मंदिर बनाया गया, तो इस हकूमत के अभी मैं खिलाफ हूँ, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इस हकूमत का सबसे बड़ा दुश्मन मैं होऊँगा। और जिस जगह पर मंदिर बनाया गया, उन कश्मीर की माओं-बहनों की कसम खाकर कहता हूँ कि सबसे पहले खुद वो जैकेट सीने के ऊपर मैं पहनूँगा और कोशिश करूँगा कि सबसे पहला हमला मेरी तरफ से हो उन बुतों और उस मंदिर को तबाह करने के लिए।”
“I swear to Allah and Prophet of Islam that if any Hindu temple or worship place is build anywhere on this holy land of Pakistan. I swear that I will be the first to wear a suicide jacket & attack that temple”.
— Rahat Austin (@johnaustin47) July 14, 2020
Everyone who use violence against Non-muslims is a Hero in Pakistan pic.twitter.com/CysKDbuC8N
ये वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब पाकिस्तान में हिन्दुओं के मंदिर को लेकर सियासत गर्म है। कुछ दिनों पहले ही ‘इस्लामाबाद कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी’ ने मंदिर के लिए ज़मीन दी थी। लेकिन मज़हबी शिक्षा देने वाली संस्था जामिया अशर्फ़िया मदरसा के एक मुफ़्ती ने इसके ख़िलाफ़ फ़तवा जारी कर दिया था। इतना ही नहीं, मंदिर का निर्माण रोकने के लिए एक वकील हाईकोर्ट तक पहुँच गया।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कट्टरपंथियों के दबाव में प्रशासन ने श्रीकृष्ण मंदिर के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। अब वहाँ तोड़फोड़ किए जाने की खबरें भी सामने आई हैं।
इस हरकत को अंजाम देने वाले का नाम मलिक शनी अवन बताया जा रहा। इस्लामाबाद के लोग इस घटना के बाद उसे ‘हीरो’ की तरह पेश कर रहे। उसकी जम कर प्रशंसा की जा रही है।
सोशल मीडिया में पाकिस्तानी उसकी तारीफ कर रहे हैं, जिससे वहाँ पहले से ही डर के साए में जी रहे हिन्दुओं के लिए माहौल और ज्यादा असुरक्षित हो गया है। मलिक शनी ने न सिर्फ मंदिर की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया बल्कि ऐसा करते हुए वीडियो भी शूट किया।
ऐसा एक ही नहीं बल्कि कई विडियो सोशल मीडिया पर आजकल शेयर किए जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले एक पिता अपने मासूम बेटे से मंदिर के खिलाफ संदेश देते हुए देखा गया था।
I have been following India closely for many reasons.
— Angela Ramirez (@coangelaramirez) July 7, 2020
Take a look at what this #Pakistan Muslim father has taught his young boys.
“If you complete the Hindu temple in Islamabad, I will kill you.” #India #HinduUnitedAgainstTerror #internationalnews pic.twitter.com/upz1OpGH34
वीडियो में बच्चा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को संदेश दे रहा था और कह रहा था, “खान साहब! अगर इस्लामाबाद में मंदिर बना तो ये याद रखना मैं उन हिंदुओं को चुन चुन के मरूँगा। समझ गए? अल्लाह हाफिज।”
यह भी देखा गया है कि हिन्दुओं के खिलाफ ऐसे नफरती संदेशों को एक विशेष समुदाय द्वारा बहुत सराहना भी मिलती है। यही नहीं, पाकिस्तान के शीर्ष नेता भी यह संदेश देते देखे गए कि पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों की जरूरत ही क्या है?