Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'मोदी अद्भुत नेता, वे तीसरी बार भी बनेंगे भारत के PM': कौन हैं साजिद...

‘मोदी अद्भुत नेता, वे तीसरी बार भी बनेंगे भारत के PM’: कौन हैं साजिद तरार जिन्होंने कहा पाकिस्तान को भी ‘नमो’ जैसे नेतृत्व की जरूरत

साजिद तरार ने इस दौरान पाकिस्तान के आर्थिक संकट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है, इसकी वजह से महँगाई बढ़ी हुई है। IMF के पैकेज के कारण बिजली, पेट्रोल महँगा है, बिजली महँगी होने के कारण निर्यात नहीं हो पा रहा। पाक अधिकृत कश्मीर में बिजली महँगी होने की वजह से जुलूस निकले।"

पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। वह इस बात को लेकर एकदम निश्चिंत है कि नरेन्द्र मोदी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने पीएम मोदी को एक जन्मजात नेता बताया है और कहा है कि भारत को उनके मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।

साजिद तरार ने पीएम मोदी को लेकर कहा, “मोदी जी एक अद्भुत नेता है, वह जन्मजात नेता हैं। वह अकेले ऐसे नेता हैं जो कि खराब हालातों में भी पाकिस्तान गए और राजनीतिक साख को दाँव पर लगाया। मैं इन्हीं मोदी जी से आशा करता हूँ कि वह पाकिस्तान के बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे। क्योंकि पाकिस्तान में अगर शांति होगी तो यह भारत के लिए भी अच्छा है।”

उन्होंने आगे बताया, “पीएम मोदी की उपलब्धियों की एक लम्बी लिस्ट है। मजबूत भारत के लिए उनका नेतृत्व जरूरी है और यह एकदम स्पष्ट है कि वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।” साजिद तरार ने भारत के चुनावों को लेकर भी हैरानी व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी के नाते भारत में 97 करोड़ लोगों का वोट डालना उन्हें एकदम चमत्कार लगता है। उन्होंने कहा कि यह भारत सबसे बड़े लोकतंत्र होने को सिद्ध करता है। उन्होंने भारत में बड़े स्तर पर मतदान को अद्भुत बताया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में लोग भारत के लोकतंत्र से सीखेंगे। उन्होंने आशा जताई कि पाकिस्तान को भी एक बार नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिले।

साजिद तरार ने इस दौरान पाकिस्तान के आर्थिक संकट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है, इसकी वजह से महँगाई बढ़ी हुई है। IMF के पैकेज के कारण बिजली, पेट्रोल महँगा है, बिजली महँगी होने के कारण निर्यात नहीं हो पा रहा। पाक अधिकृत कश्मीर में बिजली महँगी होने की वजह से जुलूस निकले।”

उन्होंने प्रश्न खड़े किए कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने POK के लिए एक पैकेज का ऐलान किया है, इसके लिए पैसे कहाँ से दिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मूल मुद्दे नहीं हल किए जा रहे। उन्होंने पाकिस्तान में कानून व्यवस्था और आंतकवाद पर भी प्रश्न खड़े किए।

साजिद तरार पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी है। वह 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे। साजिद अमेरिका के बाल्टिमोर के बड़े कारोबारी हैं। वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी माने जाते हैं। वह मुस्लिमों के मामलों के लिए ट्रम्प के सलाहकार भी रहे हैं। तरार एक बड़ी निवेश कम्पनी में बड़े पद पर हैं। तरार सोशल मीडिया पर भी अपने विचार खुल कर रखते हैं। वह पाकिस्तान के मुद्दों को लेकर भी मुखर रहते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -