कश्मीर मुद्दे पर किसी भी गलती को करने से बचने की दिशा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार (सितंबर 18, 2019) को पाकिस्तानियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे जिहाद के लिए कश्मीर न जाएँ, क्योंकि इससे कश्मीरियों को नुकसान पहुँचेगा।
अपनी आवाम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, “यदि पाकिस्तान से कोई जिहाद के लिए भारत जाएगा…तो वह कश्मीरियों के साथ अन्याय करने वाला पहला व्यक्ति होगा, वह कश्मीरियों का दुश्मन होगा।”
Don’t go to Kashmir for jihad: Imran Khan to Pakistanis https://t.co/pV3aKmPFNU pic.twitter.com/mcSkrhFsSF
— Times of India (@timesofindia) September 19, 2019
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित तोरखाम टर्मिनल के उद्घाटन के मौक़े पर इमरान खान ने दावा किया कि भारत को कश्मीर के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए महज एक बहाने की जरूरत है। (इसलिए उनके मुल्क के लोग कोई गलती न करें)। इस दौरान पाक प्रधानमंत्री ने फिर दावा किया कि भारत कश्मीर से ध्यान भटकाने के लिए ‘फॉल्स फ्लैग’ (फर्जी आरोप लगाकर) अभियान शुरू कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि जिहादी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इमरान खान का ये बयान उस समय आया है जब वो जल्द ही संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने वाले है और साथ ही विश्व के सबसे शक्तिशाली देख अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं।
Conspiracy Theory. @ImranKhanPTI says Ghotki incident in which a Hindu temple was damaged, is a conspiracy to sabotage his UN speech…says Pak Constitution give equal rights to all citizens. NO IT DOES NOT. No non-Muslim can be Armed Forces Chief, PM or President. Stop lying. pic.twitter.com/ltgIn1pbSQ
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) September 19, 2019
इमरान खान की मानें तो वो अगले हफ्ते होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा बहुत जोरदार तरीके से उठाएँगे।
इसके अलावा बता दें इमरान खान ने अपनी बातचीत में घोटकी की घटना का भी जिक्र किया। हालाँकि, उन्होंने हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की, लेकिन ये भी कह दिया कि ये संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन में खलल डालने की एक साजिश है।