भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीन बड़े ऊर्जा और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया है। दोनों ने वर्चुअल माध्यम से एक कॉन्फ्रेंस में उपस्थित होकर इन प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।
जिन तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है उनमें भारत के अगरतला से बांग्लादेश के अखौरा के बीच रेल लाइन, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लिंक लाइन और मैत्री थर्मल पॉवर प्लांट का दूसरा फेज शामिल हैं। यह सभी कार्य भारत द्वारा दी गई वित्तीय सहायता से किए गए हैं।
इनमें से अगरतला-अखौरा रेल लाइन 12.24 किलोमीटर लम्बी है। इसे भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी गई ₹392 करोड़ की मदद के अंतर्गत बनाया गया है। इस ब्रॉड गेज रेल लाइन का 6.78 किलोमीटर हिस्सा बांग्लादेश जबकि 5.46 किलोमीटर हिस्सा भारत के त्रिपुरा में है।
Railway initiatives launched today will boost connectivity between India and Bangladesh. pic.twitter.com/F26Nwtd2v9
— PMO India (@PMOIndia) November 1, 2023
वहीं खुलना मोंगला पोर्ट रेल लिंक लाइन को भी भारत द्वारा दिए गए लगभग ₹3,231 करोड़ के आसान कर्ज अंतर्गत बनाया गया है। यह 65 किलोमीटर लम्बी ब्रॉडगेज रेल परियोजना है जो बांग्लादेश के दूसरे सबसे बंदरगाह मोंगला को खुलना के रेल नेटवर्क से जोड़ती है।
इन दोनों रेल परियोजनाओं के अतिरिक्त, भारत ने बांग्लादेश के खुलना में 1,320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट को बनाने के लिए भी लगभग ₹13,300 करोड़ की सहायता दी है। यह भारतीय कंपनी NTPC और बांग्लादेश की कंपनी BPDB के बीच 50:50 की साझेदारी के अंतर्गत बनाया है। इसके दूसरे चरण का लोकार्पण आज किया गया है।
इसके पहले चरण का लोकार्पण 1 सितम्बर 2022 को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान भारत बांग्लादेश के बढ़ते रिश्तों और दोनों के बीच स्थापित की गई गई परियोजनाओं के विषय में भी बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें पिछले 9 वर्षों में भारत-बांग्लादेश के बीच तीन नई बसें और तीन नई ट्रेनें चलाई हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के बाद से दोनों देशों के बीच पार्सल ट्रेन भी चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले 9 वर्षों में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार तीन गुना हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को G20 सम्मेलन में आने के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा, “हमने जितना काम पिछले 9 वर्षों में किया है उतना काम कई दशकों में नहीं हुआ था।” उन्होंने बांग्लादेश को आगे भी सहायता देते रहने का वादा किया।
वहीं, परियोजनाओं के उद्घाटन पर पीएम शेख हसीना ने कहा, ”…मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूँ।”