Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयPM मोदी 6% और आगे, विश्व के लोकप्रिय नेता में टॉप पर: बांग्लादेशियों को...

PM मोदी 6% और आगे, विश्व के लोकप्रिय नेता में टॉप पर: बांग्लादेशियों को बचाने के लिए शेख हसीना ने दिया धन्यवाद

अपने लोगों के प्रति समर्पण और पड़ोसियों के प्रति सद्भाव के कारण प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। पीएम मोदी की यह छवि दिन-ब-दिन और सशक्त होती जा रही है। आज पीएम मोदी विश्व के तमाम बड़े नेताओं को पीछे छोड़ते हुए सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।

युद्धग्रस्त यूक्रेन (Russia-Ukraine War) से भारतीय छात्र-छात्राओं को बचाने के साथ बांग्लादेशी वहाँ से नागरिकों को निकालने पर बांग्लादेशी की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक बार फिर आभार जताया है। हसीना ने इसे भारत-बांग्लादेश के स्थायी संबंधों का परिचायक बताया है।

हसीना ने 15 मार्च को पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, “मैं यूक्रेन के सूमी में फँसे भारतीयों के साथ कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने और वहाँ से निकालने में खुले दिल से मदद के लिए आपको और आपकी सरकार को हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। यह सहायता दोनों देशों के बीच स्थायी और अद्वितीय संबंधों की परिचायक है” 

हसीना ने पत्र में होली की बधाई देते हुए पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं को साकार करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हसीना ने 9 मार्च को भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया था।

दरअसल, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया था और 18,000 से अधिक अपने नागरिकों को वहाँ से बाहर निकाला था। इस दौरान भारत ने अपने पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के नागरिकों को भी निकाला। अपने ऑपरेशन के दौरान भारत ने बांग्लादेश के 9 नागरिकों को यूक्रेन से रेस्क्यू किया था।

भारत सरकार द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद यूक्रेन में फँसी पाकिस्तान की छात्रा आसमां शफीक ने भारत सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की थी। आसमा ने कहा था, “मैं कीव में भारतीय दूतावास को धन्यवाद करती हूँ। भारतीय दूतावास ने कठिन स्थिति में भी हमारा सपोर्ट किया है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देती हूँ। उम्मीद है कि हम लोग भारतीय दूतावास की वजह से सुरक्षित घर पहुँच जाएँगे।”

28 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री कार्यालय कहा था कि भारत अपने नागरिकों को निकालते समय यूक्रेन में फँसे अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों की भी मदद करेगा। ये पहली बार नहीं है जब भारत किसी विपत्ति में अन्य मुल्कों के नागरिकों के काम आ रहा हो। साल 2015 में युद्धग्रस्त यमन से अपने नागरिकों को निकालने के दौरान भी भारत ने अन्य देशों के 1947 लोगों को बचाया था।

वैश्विक नेता के रूप में उभरे पीएम मोदी

अपने लोगों के प्रति समर्पण और पड़ोसियों के प्रति सद्भाव के कारण प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। पीएम मोदी की यह छवि दिन-ब-दिन और सशक्त होती जा रही है। आज पीएम मोदी विश्व के तमाम बड़े नेताओं को पीछे छोड़ते हुए सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।

पिछले साल नवंबर में मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 70 फीसदी अप्रूवल के साथ शीर्ष पर थे। पीएम मोदी को दुनिया भर में वयस्कों के बीच सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। यह डेटा साल 2019 से जुटाया हुआ है। इस साल जनवरी में पीएम मोदी की अप्रूवल रेट बढ़कर 71 फीसदी पर पहुँच गया। सबसे नवीनतम सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77 प्रतिशत पहुँच गई है।

इस रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे स्थान पर और फ्रांस के राष्ट्रपति मैंकों 7वें स्थान पर हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -