प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को कजान शहर में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। पीएम मोदी कजान में 2024 के BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस के संबधों की गहराई को लेकर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान यूक्रेन-रूस संघर्ष का जिक्र भी किया।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “पिछले तीन महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारी करीबी को दिखाता है। जुलाई में मास्को में हुई हमारी वार्षिक बैठक से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को बल मिला है। पिछले एक वर्ष में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए आपको मैं बधाई देता हूँ। अब विश्व के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं।”
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Modi says, "I have been in constant touch with you on the subject of the ongoing conflict between Russia and Ukraine. As I have said earlier, we believe that the problems should be resolved in a peaceful… pic.twitter.com/YT8NwdNwMJ
— ANI (@ANI) October 22, 2024
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर हम सम्पर्क में रहे हैं। हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द बहाली का हम समर्थन करते हैं। हमारे प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं।”
पीएम मोदी ने अपने स्वागत सत्कार के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने बात पर ख़ुशी जताई कि कजान को BRICS बैठक के लिए चुना गया है। उन्होंने इस दौरान कजान में नए भारतीय दूतावास का जिक्र किया और कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में अपनी पूरी सहभागिता का वादा भी किया।
वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को कजान आने का निमंत्रण स्वीकारने के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि BRICS समिट के दौरान सभी नेता महत्वपूर्ण नेता बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान उनकी पीएम मोदी से जुलाई में मुलाकात और टेलीफोन की बातचीत का जिक्र किया।
#WATCH | Kazan, Russia: At the bilateral meeting with Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says "I remember we met in July and had a very good discussion on several issues. We also spoke on the telephone a lot of times. I am very grateful to you for… pic.twitter.com/X3feYgZU9w
— ANI (@ANI) October 22, 2024
राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते इतने गहरे हैं कि पीएम मोदी उनकी बात बिना अनुवाद के समझ जाएँगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन की इस बात पर हंस पड़े। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई।
पीएम मोदी मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को ही कजान पहुँचे थे। वह बुधवार को BRICS शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। BRICS की शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पहुँचे हैं। हाल ही में लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुए सझौटे के बाद आशा जताई जा रही है कि यहाँ दोंनो नेताओं की मुलाक़ात भी होगी।