Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयBRICS की बैठक से पहले कजान में मिले PM मोदी-राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर...

BRICS की बैठक से पहले कजान में मिले PM मोदी-राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर बोला भारत- हम हर रोल निभाने को तैयार

राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते इतने गहरे हैं कि पीएम मोदी उनकी बात बिना अनुवाद के समझ जाएँगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन की इस बात पर हंस पड़े। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को कजान शहर में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। पीएम मोदी कजान में 2024 के BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस के संबधों की गहराई को लेकर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान यूक्रेन-रूस संघर्ष का जिक्र भी किया।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “पिछले तीन महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारी करीबी को दिखाता है। जुलाई में मास्को में हुई हमारी वार्षिक बैठक से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को बल मिला है। पिछले एक वर्ष में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए आपको मैं बधाई देता हूँ। अब विश्व के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं।”

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर हम सम्पर्क में रहे हैं। हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द बहाली का हम समर्थन करते हैं। हमारे प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं।”

पीएम मोदी ने अपने स्वागत सत्कार के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने बात पर ख़ुशी जताई कि कजान को BRICS बैठक के लिए चुना गया है। उन्होंने इस दौरान कजान में नए भारतीय दूतावास का जिक्र किया और कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में अपनी पूरी सहभागिता का वादा भी किया।

वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को कजान आने का निमंत्रण स्वीकारने के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि BRICS समिट के दौरान सभी नेता महत्वपूर्ण नेता बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान उनकी पीएम मोदी से जुलाई में मुलाकात और टेलीफोन की बातचीत का जिक्र किया।

राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते इतने गहरे हैं कि पीएम मोदी उनकी बात बिना अनुवाद के समझ जाएँगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन की इस बात पर हंस पड़े। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई।

पीएम मोदी मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को ही कजान पहुँचे थे। वह बुधवार को BRICS शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। BRICS की शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पहुँचे हैं। हाल ही में लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुए सझौटे के बाद आशा जताई जा रही है कि यहाँ दोंनो नेताओं की मुलाक़ात भी होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -