Tuesday, October 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयBRICS की बैठक से पहले कजान में मिले PM मोदी-राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर...

BRICS की बैठक से पहले कजान में मिले PM मोदी-राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर बोला भारत- हम हर रोल निभाने को तैयार

राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते इतने गहरे हैं कि पीएम मोदी उनकी बात बिना अनुवाद के समझ जाएँगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन की इस बात पर हंस पड़े। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को कजान शहर में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। पीएम मोदी कजान में 2024 के BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस के संबधों की गहराई को लेकर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान यूक्रेन-रूस संघर्ष का जिक्र भी किया।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “पिछले तीन महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारी करीबी को दिखाता है। जुलाई में मास्को में हुई हमारी वार्षिक बैठक से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को बल मिला है। पिछले एक वर्ष में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए आपको मैं बधाई देता हूँ। अब विश्व के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं।”

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर हम सम्पर्क में रहे हैं। हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द बहाली का हम समर्थन करते हैं। हमारे प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं।”

पीएम मोदी ने अपने स्वागत सत्कार के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने बात पर ख़ुशी जताई कि कजान को BRICS बैठक के लिए चुना गया है। उन्होंने इस दौरान कजान में नए भारतीय दूतावास का जिक्र किया और कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में अपनी पूरी सहभागिता का वादा भी किया।

वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को कजान आने का निमंत्रण स्वीकारने के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि BRICS समिट के दौरान सभी नेता महत्वपूर्ण नेता बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान उनकी पीएम मोदी से जुलाई में मुलाकात और टेलीफोन की बातचीत का जिक्र किया।

राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते इतने गहरे हैं कि पीएम मोदी उनकी बात बिना अनुवाद के समझ जाएँगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन की इस बात पर हंस पड़े। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई।

पीएम मोदी मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को ही कजान पहुँचे थे। वह बुधवार को BRICS शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। BRICS की शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पहुँचे हैं। हाल ही में लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुए सझौटे के बाद आशा जताई जा रही है कि यहाँ दोंनो नेताओं की मुलाक़ात भी होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदू विरोधी बयान पर माफी माँगने से तमिलनाडु के डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन ने किया इनकार, कहा था- सनातन डेंगू-मलेरिया की तरह, इसे खत्म...

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि उन्होंने पेरियार, पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई और एम. करुणानिधि जैसे द्रविड़ नेताओं के विचारों को दोहराया है।

‘अए हिन्दुओं, यहाँ से भाग जाओ वरना गोलियों से भून दूँगा’: मस्जिद से ऐलान के जिस दावे को ‘भ्रामक’ बता रही बहराइच पुलिस, अब...

बहराइच में मुस्लिम भीड़ ने दोनों पैरों व एक हाथ से दिव्यांग सत्यवान मिश्रा को घेर कर मारा। उन्होंने हमले की वजह खुद का हिन्दू होना बताया है

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -