दरअसल, एक वीडियो सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि कीव के जिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी गए वहाँ भारतीय लोगों का जमावड़ा था। इस दौरान सबने पीएम का का भव्य स्वागत किया। लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान पूरा होटल ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूँज उठा। वहीं कहा जा रहा है बीच-बीच में जय श्रीराम के नारे भी सुनाई पड़ते रहे।
VIDEO | Members of the Indian diaspora welcome PM Modi (@narendramodi) as he arrives in Kyiv, #Ukraine.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2024
(Full vide available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/pSRhkb5mFm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख कीव में रह रहे भारतीय लोग अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने पीएम मोदी को देख अपनी अपेक्षाएँ व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी की इस यात्रा से बेहद खुद हैं। सबने उम्मीद जताई की शायद पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच चल संघर्ष को समाप्त करने के लिए कोई संदेश लेकर आएँगे।
उ्लेखनीय है कि यूक्रेन में पीएम मोदी का रुकना 7 घंटे होगा। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी की यूक्रेन की यह यात्रा ऐतिहासिक और चर्चा का विषय इसीलिए है क्योंकि 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र बोने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की वहाँ पहली यात्रा है। यही वजह है कि केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि यूक्रेन के स्थानीय भी इस यात्रा से काफी खुश हैं और हर ओर से मोदी-मोदी की गूँज सुनाई पड़ रही है। लोग हाथ में तिरंगा लेकर लहरा रहे हैं।