Wednesday, June 11, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहाथों में तिरंगा, जुबाँ पर भारत माता की जय… यूक्रेन में कुछ यूँ हुआ...

हाथों में तिरंगा, जुबाँ पर भारत माता की जय… यूक्रेन में कुछ यूँ हुआ PM मोदी का स्वागत, रूस के साथ संघर्ष खत्म होने की लोगों ने जताई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख कीव में रह रहे भारतीय लोग अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने पीएम मोदी को देख अपनी अपेक्षाएँ व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी की इस यात्रा से बेहद खुश हैं। सबने उम्मीद जताई की शायाद पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच चल संघर्ष को समाप्त करने के लिए कोई संदेश लेकर आएँगे।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऐतिहासिक यात्रा के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुँचे। यहाँ उनकी मुलाकात यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से होनी है, लेकिन इस मुलाकात से पहले जो खबर चर्चा में है वो यूक्रेन में पीएम मोदी के कीव में हुए भव्य स्वागत की है।

दरअसल, एक वीडियो सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि कीव के जिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी गए वहाँ भारतीय लोगों का जमावड़ा था। इस दौरान सबने पीएम का का भव्य स्वागत किया। लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान पूरा होटल ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूँज उठा। वहीं कहा जा रहा है बीच-बीच में जय श्रीराम के नारे भी सुनाई पड़ते रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख कीव में रह रहे भारतीय लोग अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने पीएम मोदी को देख अपनी अपेक्षाएँ व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी की इस यात्रा से बेहद खुद हैं। सबने उम्मीद जताई की शायद पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच चल संघर्ष को समाप्त करने के लिए कोई संदेश लेकर आएँगे।

उ्लेखनीय है कि यूक्रेन में पीएम मोदी का रुकना 7 घंटे होगा। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी की यूक्रेन की यह यात्रा ऐतिहासिक और चर्चा का विषय इसीलिए है क्योंकि 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र बोने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की वहाँ पहली यात्रा है। यही वजह है कि केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि यूक्रेन के स्थानीय भी इस यात्रा से काफी खुश हैं और हर ओर से मोदी-मोदी की गूँज सुनाई पड़ रही है। लोग हाथ में तिरंगा लेकर लहरा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या है ब्रिगेड 313? पाकिस्तान में अल-कायदा की आतंकी शाखा जिसे इस्लामाबाद नहीं चाहता कि आप जानें: सवाल सुन पीपीपी नेता शेरी रहमान की...

पाकिस्तान में अलकायदा से जुड़ा 'ब्रिगेड 313' पर पीपीपी सीनेटर की बोलती बंद हो गई। इस संगठन को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है।

भारतीय तट के पास धू-धू कर जल रहा था सिंगापुर का जहाज, इंडियन नेवी ने सवार 18 लोगों की बचाई जान: इनमें 14 चीनी,...

भारतीय नौसेना ने केरल के तट के पास समंदर में सिंगापुर के जहाज को आग ले बचाया था, जिसमें 14 चीनी नागरिक सवार थे। चीन ने भारत का आभार जताया है।
- विज्ञापन -