Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'हमने लोगों की जरूरतों और सपनों को पूरा करने पर ध्यान दिया': दुबई में...

‘हमने लोगों की जरूरतों और सपनों को पूरा करने पर ध्यान दिया’: दुबई में ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट’ में बोले PM मोदी – सरकार ऐसी हो जो सबको साथ लेकर चले

पीएम मोदी ने कहा कि हम टॉप-डाउन और बॉटम-अप अप्रोच के साथ-साथ पूर्ण सामाजिक अप्रोच को लेकर भी चले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र पर चलते हुए हम Last Mile Delivery और सैचुरेशन की अप्रोच पर बल दे रहे हैं।

UAE दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी, 2024) को UAE में ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये प्लेटफॉर्म दुनिया के विभिन्न नेताओं को एक साझा मंच पर लाने का माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुबई दुनिया भर में वैश्विक अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और तकनीक का केंद्र बन कर उभर रहा है, ये विश्व के समक्ष एक उदाहरण पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम 21वीं सदी में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ दुनिया आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है तो पिछली सदी से चले आ रही चुनौतियाँ भी उतने ही व्यापक हो रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ़ूड सिक्योरिटी हो, हेल्थ सिक्योरिटी हो, वॉटर सिक्योरिटी हो, एनर्जी सिक्योरिटी हो, शिक्षा हो, समाज को सद्भाव वाला बनाना हो, हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति अनेक दायित्वों से बँधी हुई है। उन्होंने कहा कि आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। बकौल पीएम मोदी, उनका मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो Inclusive हों, जो सबको साथ लेकर चले।

पीएम मोदी ने दुबई में मंच से कहा कि आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। बकौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनका मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो इन्क्लूसिव हों, जो सबको साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि आज विश्व को आवश्यकता ऐसी सरकारों की है जो Ease of Living, Ease of Justice, Ease of Mobility, Ease of Innovation, Ease of Doing Business को अपनी प्राथमिकता बनाकर चलें।

पीएम मोदी ने कहा, “मैं मानता हूँ कि सरकार का अभाव भी नहीं होना चाहिए और सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए। बल्कि मैं तो ये मानता हूँ कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो, ये सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है। इन 23 वर्षों में सरकार में मेरा सबसे बड़ा सिद्धांत रहा है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस। मैंने हमेशा ऐसा माहौल बनाने पर जोर दिया है, जो नागरिकों में उद्योग और ऊर्जा दोनों को और बढ़ाए।

पीएम मोदी ने कहा कि हम टॉप-डाउन और बॉटम-अप अप्रोच के साथ-साथ पूर्ण सामाजिक अप्रोच को लेकर भी चले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र पर चलते हुए हम Last Mile Delivery और सैचुरेशन की अप्रोच पर बल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैचुरेशन की अप्रोच, यानी सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई भी लाभार्थी छूटे नहीं, सरकार खुद उस तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि गवर्नेस के इस मॉडल में भेदभाव और भ्रष्टाचार दोनों की ही गुंजाइश समाप्त हो जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने गवर्नेंस में जन-भावनाओं को प्राथमिकता दी है, हम देशवासियों की जरूरत के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने वैश्विक नेताओं को बताया कि हमने लोगों की जरूरतों और लोगों के सपनों को पूरा करने पर ध्यान दिया है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताया और जलवायु परिवर्तन को भी चिंता जताई। तकनीक का इस्तेमाल कर के हो रहे अपराध की तरफ भी उन्होंने ध्यान बँटाया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज Solar, Wind, Hydro के साथ-साथ Biofuels, Green Hydrogen पर भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि प्रकृति से जितना हासिल किया है, उसे लौटाने का प्रयास भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने विश्व को एक नया मार्ग सुझाया है, जिस पर चलते हुए हम पर्यावरण की बहुत मदद कर सकते हैं। ये मार्ग है – मिशन लाइफ यानि Lifestyle For Environment का, ये मिशन Pro Planet People का रास्ता दिखाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -