Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयBRICS का मंच, फर्श पर रखे तिरंगे को उठा कर PM मोदी ने जेब...

BRICS का मंच, फर्श पर रखे तिरंगे को उठा कर PM मोदी ने जेब में रखा: दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति ने भी देखा-देखी उठाया अपना झंडा, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुँचे हुए हैं। उनका वहाँ भव्य स्वागत भी हुआ। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद देश भर में उनकी जम कर प्रशंसा हो रही है। असल में मौका था BRICS के ग्रुप फोटो सेशन का। इसमें सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मंच पर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक करवानी थी। इस दौरान उन देशों के झंडे मंच पर नीचे रखे गए थे। जिस देश का झंडा जहाँ रखा हुआ था, वहाँ पर उस देश के नेता को खड़ा होना था।

इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मंच पर पहुँचे। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन पर तिरंगा रखे हुए देखा, उन्होंने तुरंत आगे बढ़ कर उसे उठाया। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को उठा कर अपने पॉकेट में रख लिया। उन्हें देख कर दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी अपने देश का झंडा नीचे से उठा लिया। फिर नीचे से एक कर्मचारी मंच पर पहुँचा, जिसे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने अपने देश का झंडा दे दिया।

हालाँकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे तिरंगा नहीं दिया और उसे अपने पॉकेट में रखे रहे। शायद उन्हें डर था कि उक्त कर्मचारी भी तिरंगे को ले जाकर किसी ऐसी जगह न डाल दे, जहाँ उसका अपमान हो। बता दें कि भारत में भी तिरंगे झंडे को फर्श पर नहीं रखा जाता और इसे अपमान माना जाता है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान और संवेदनशीलता को देख कर लोगों ने उनकी तारीफ़ की। लोगों ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री मोदी जहाँ भी रहें, वो देश और देश के प्रतीकों के सम्मान के प्रति संवेदनशील रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पिछले साल ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की थी और इस साल भी उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया था कि वो अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएँ। इसके लिए राष्ट्रध्वज के नियमों में भी संशोधन किया गया था। ऐसे समय में जब देश ‘चंद्रयान 3’ की लैंडिंग को लेकर चाँद पर तिरंगा फहराने की बात कर रहा है, पीएम मोदी का ये वीडियो आने के बाद लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। पीएम मोदी भारत में भी कई कार्यक्रमों में प्लास्टिक वगैरह पड़ा देखते हैं तो उठा कर रख लेते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -