अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले POK के प्रधानमंत्री रज़ा फारूख हैदर एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना बयान के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पाक पीएम इमरान खान से अपनी फौज के साथ भारत पर हमला करने के लिए कहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रज़ा फारूख कोरोना की स्थिति का जायजा लेने एलओसी के पास स्थित गाँव में आए थे। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान और मीडिया से हुई बातचीत में ये विवादित बयान दिया।
मीडिया के साथ यहाँ बातचीत में हैदर ने कहा, “पीएम इमरान खान को अब जरूर कार्रवाई करना चाहिए और कड़ा कदम उठाना चाहिए। केवल बयान देने से अब काम नहीं चलेगा। आपको इससे आगे बढ़ते हुए अपनी सेना को भारत पर हमला करने का आदेश देना होगा।”
Prime Minister #AJK Raja Farooq Haider Khan @farooq_pm reacted strongly to the #Indian government’s Controversial statements on #Jammu #Kashmir, during media talk in Muzaffrabad the capital of #Pakistan administered Kashmir pic.twitter.com/RUISg9FKlo
— Amiruddin Mughal (@MughalAmiruddin) May 10, 2020
हैदर ने आगे कहा, “यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने भाइयों एवं बहनों की सुरक्षा करें। भारत पीओके के मौसम के बारे में हाल बता रहा है। इसे देखते हुए हमें भी दिल्ली के मौसम के बारे में अपडेट देना शुरू करना चाहिए।”
गौरतलब है कि हैदर का ये बयान उस समय आया है, जब पीओके कोरोना की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है और वहाँ आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाने में भी दिक्कत हो रही हैं। ऐसे में अपनी जनता के लिए सुविधाएँ आश्वस्त करने की जगह रजा फारूख भारत पर हमला करने की बात कर रहे हैं।
बता दें, कुछ समय पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गिलगिट बाल्टिस्तान में आम चुनाव करने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद भारत ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तानी राजनयिक को तलब करते हुए डिमार्शे जारी किया।
जिसमें विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में ये कहा कि पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग हैं जिसपर पाक का अवैध कब्जा है। इसलिए अब उसे इन क्षेत्रों को तुरंत खाली करना चाहिए।
इसके बाद 5 मई को भारतीय मौसम विभाग ने पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान के मौसम का हाल बताना शुरू किया। जिससे पाकिस्तान बौखला गया और रजा फारूख जैसे विवादित नेताओं ने भारत पर हमले का बयान दिया।
कुछ महीने पहले की बात करें, तो हैदर ने एक ऐसा ही विवादित बयान कश्मीर पर दिया था। हैदर ने उस समय कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियाँ जरूर जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार की मौजूदा रणनीति से कश्मीर को अगले 700 वर्षों में भी आजादी नहीं मिलेगी।