सोशल मीडिया पर अक्सर हिन्दू-घृणा से भरे हुए पोस्टर और नारे खूब देखे जाते हैं। शाहीन बाग़ में भी हिन्दू विरोध और इस्लामी नारों के जरिए सरकार का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्वीट खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें हिन्दुओं को सबक सिखाने का संदेश देता हुआ एक पोस्टर देखा जा सकता है। यह पोस्टर उर्दू भाषा में लिखा गया है।
Hindu Baat se nahin,
— Arif Aajakia (@arifaajakia) February 5, 2020
Laat se maanta hai..
Mian Mohammad Akram Usman
General Secretary,
PTI, Lahore division
With pictures of Jinnah & Imran https://t.co/CUEtTC49VQ
आरिफ़ आजाकिया, जो कि एक मानवाधिकार कार्यकर्ता (उनके ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार) हैं, ने इस पोस्टर का अनुवाद करते हुए लिखा है- “हिन्दू बात से नहीं, लात से मानता है। मियाँ मोहम्मद अकरम उस्मान, जनरल सेक्रेटरी PTI, लाहौर डिवीजन।” मियाँ मोहम्मद अकरम उस्मान ने इस पोस्टर में मुहम्मद अली जिन्ना और पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही, पोस्टर में भारत के झंडे तिरंगा को भी दिखाया गया है, जिस पर ‘क्रॉस’ का निशान लगाया गया है।
पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिति और मानवाधिकारों पर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं। यही नहीं, हाल ही में भारत में भी नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों में ‘जिन्ना वाली आजादी‘ जैसे नारे भी सुने गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान में PTI (पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ) पार्टी के इस नेता का यह हिन्दू विरोधी पोस्टर देखा जाना अपने आप में यह सबित करने के लिए काफी है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता रहा है।
नए साल में 2210 पाकिस्तानी हिंदू आए भारत, कहा- चाहे जान ले लो, मगर वापस जाने के लिए न कहो
घर की लड़की अगवा, गौमांस खाने को किया मजबूर: पाकिस्तान में सांसद बनने की हिंदू को सजा
‘पाकिस्तान में न तो हिंदू लड़कियों को ज्यादा आजादी है और न ही… बेटियों की खातिर भारत आए’