Thursday, December 5, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय12875km, 48 राज्य, 851 मंदिर: 25 मार्च से अमेरिका में राम मंदिर रथ यात्रा,...

12875km, 48 राज्य, 851 मंदिर: 25 मार्च से अमेरिका में राम मंदिर रथ यात्रा, 60 दिनों तक चलेगी​

इस यात्रा के दौरान टोयोटा सिएना वैन के ऊपर बने रथ में भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियाँ होंगी। उनके साथ अयोध्या के राम मंदिर से विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत का कलश ले जाया जाएगा।

अमेरिका के शिकागो से सोमवार (25 फरवरी 2024) को राम मंदिर रथयात्रा शुरू होने जा रही है। ये यात्रा 60 दिनों तक चलेगी। 23 अप्रैल 2024 को संपन्न होगी। इस दौरान 8000 (12874.75 किमी) से भी अधिक मील की दूरी तय की जाएगी और यात्रा 48 राज्यों के 851 मंदिरों तक जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, इस रथयात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका द्वारा किया जा रहा है। संगठन के महासचिव अमिताभ मित्तल ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान टोयोटा सिएना वैन के ऊपर बने रथ में भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियाँ होंगी। उनके साथ अयोध्या के राम मंदिर से विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत का कलश ले जाया जाएगा।

उन्होंने कहा कई लोग वीएचपीए के जरिए इस यात्रा की योजना बनाने और आयोजन में मदद करने के लिए आगे आए हैं। अमेरिका में यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि हिंदू समुदाय द्वारा इस तरह की यात्रा का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रथ यात्रा के दौरान छोटे-बड़े सभी मंदिरों की यात्रा की जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों के भीतर हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है, धर्म के प्रति शिक्षित करना, बतौर हिंदू सशक्त करना है।

हिंदू मंदिर सशक्तिकरण परिषद (एचएमईसी) की तेजल शाह कहते हैं, “हमारे लिए और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में हिंदू धर्म का प्रसार करने के अभियान में एकजुट होना बहुत जरूरी है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम की BJP सरकार ने गोमांस पर लगाया प्रतिबंध: बोले CM सरमा- रेस्टोरेंट-होटल में नहीं परोसा जाएगा, सावर्जनिक जगहों/कार्यक्रमों में नहीं खा सकेंगे

असम की बीजेपी सरकार ने गोमांस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक जगहों पर परोसा नहीं जाएगा।

फडणवीस ही ‘चाणक्य’, फडणवीस ही ‘चंद्रगुप्त’ भी: जिसके हाथ में पूरी चुनावी कमान, जिसे देख लोगों ने किया मतदान, जरूरी था उनका मुख्यमंत्री बनना

बीजेपी की दूसरी पीढ़ी के नेताओं की गिनती योगी आदित्यनाथ, हिमंता बिस्वा सरमा के साथ-साथ देवेंद्र फडणवीस का नाम लेने के बाद ही पूर्ण होगी।
- विज्ञापन -